6 महीनो मे हरोली पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम मे 30 मामले पकडकर नशा तसकरो को जेल भेजा
हरोली : पुलिस अधीक्षक महोदय जिला ऊना के दिशा निर्देशानुसार थाना हरोली की टीम ने क्षेत्र में नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ छेड़ी गई जीरो टालरेंस की कार्यवाही के चलते दिनांक 12.07.2023 को पुलिस चौकी टाहलीवाल की टीम , यातायात चैकिंग व गश्त हेतू मुकाम भडियारा में मौजूद थी तो गशत के दौरान विकास कुमार s/o सुरेन्द्र निवासी जलगरा टबा जिला ऊना हि0प्र0 व उम्र – 39 वर्ष उपरोक्त को चैकिंग हेतू रोका गया । विकास कुमार उपरोक्त ने चैकिंग के दौरान भागने की कोशिश करी जिसे काबू करके शक के आधार पर चैक किया गया तो विकास कुमार उपरोक्त के पास से 5.72 ग्राम हैरोइन / चिट्टा बरामद हुआ । आरोपी विकास कुमार उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना हरोली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई रही है ।
5.72 ग्राम हैरोइन/चिट्टा : हरोली पुलिस भङियारा में स्थानीय युवक से पकड़ा
Jul 12, 2023