संगरूर, 18 मार्च : लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सड़क पर गश्त बढ़ाए जाने के बीच पंजाब कराधान विभाग पटियाला ने कर चोरी कर ले जा रहे एक निजी वाहन से लगभग 5 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं।
यह जानकारी देते हुए विभाग की अतिरिक्त आयुक्त जीवनजोत कौर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के तुरंत बाद शुरू हुई इस पहल के दौरान एस.टी.ओ. एसीएसटी प्रदीप कौर ढिल्लों, एसआईपीयू पटियाला की देखरेख में तैनात हुकुम चंद बंसल के नेतृत्व वाली एक टीम ने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर लगभग 5 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए। अतिरिक्त आयुक्त जीवनजोत कौर ने आगे कहा कि राज्य कर अधिकारी को बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए एक सफेद रंग की इनोवा कार पंजीकरण संख्या सीएच 01 बीक्यू 0402 में बड़ी मात्रा में कीमती धातुओं के परिवहन के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली। इस वाहन का पीछा करते हुए वाहन को कल 16 मार्च की रात लगभग 10.51 बजे टोल प्लाजा कालाझार (भवानीगढ़-पटियाला रोड) के पास रोका गया। उन्होंने आगे कहा कि सामान का मालिक जीएसटी अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज दिखाने में विफल रहा। जीवनजोत कौर ने कहा कि सोने और हीरे का मूल्यांकन पूरा होने के बाद, संबंधित फर्म को कर चोरी के लिए भारी जुर्माना देना होगा।