मोगा : सराफा बाजार में सोने के गहने बनाने वाला एक पश्चिम बंगाल के रहने वाला अबदुल अजीम मालिक नाम का एक कारीगर 50 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कारीगर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई लखबीर सिंह ने बताया की तोयाब हालदार नाम के एक सोने के दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी दुकान में पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के गांव रूद्राणी गांव के रहने वाला अबदुल अजीम मालिक कुछ समय से दुकान में गहने बनाने के काम करता था।
अबदुल अजीम मालिक को गहने बनाने के लिए 73 तोले 4 ग्राम सोना दिए था, जिसके कीमत लगभग 50 लाख के करीब थी। अबदुल अजीम मालिक ने शनिवार को सोना लेकर दुकान से फरार हो गए। पुलिस ने तोयाब हालदार की शिकायत के आधार पर अबदुल अजीम मालिक पर मोगा सिटी साउथ थाने में मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।