53 करोड़ की धनराशि होगी व्यय, 2 वर्ष में पूर्ण होगा कार्य : विधानसभा अध्यक्ष ने किया सिहुंता-लाहडू सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य का भूमि पूजन

by

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज सिहुंता में केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत लगभग 53 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शाहपुर- सिहुंता- चुवाड़ी के भाग सिहुंता-लाहडू सड़क के सुधारीकरण, चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य का विधिवत रूप से भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के उपरांत पातका में जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस महत्वपूर्ण शाहपुर- सिहुंता- चुवाड़ी सड़क के 24 किलोमीटर के भाग को सिहुंता-लाहडू सड़क डबल लेन करने के काम को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के डबल लेन होने से जिला चंबा में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और अन्य जिलों व पड़ोसी राज्य के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध रहेगी ज़िला का सड़क नेटवर्क मजबूत होगा । उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के बनते ही इस सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए कवायद शुरू कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सड़क व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए किया जा रहे अथक प्रयासों का ही यह परिणाम है कि प्रदेश में केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत दो सड़कों को स्वीकृति मिली है जिसमें यह सड़क भी शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क के कार्य को 2 वर्ष के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा और गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में सड़क व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि कियोड़ से मालवा सम्पर्क सड़क में 4.05 करोड़, समोट से मनुथा मार्ग पर 4.22 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है जब कि टुन्डी-बनेट व सिहुंता-जोलना सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए 12.30 करोड़ व्यय होगें ।
उन्होंने कहा कि भाटियात क्षेत्र के उपमंडल चुवाड़ी के तहत भूस्खलन प्रभावित कालीघार एवं नरगड़ा घार सहित विभिन्न दस चयनित स्थलों में आपदा न्यूनीकरण कार्यों के लिए 209 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है जिसे जल्द ही अमली जामा पहनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के लोगों की समस्याओं के समाधान और मूलभूत सुविधाओं के लिए उनकी आवश्यकता और आकांक्षाओं के अनुरूप प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2027 तक हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए वह कृत संकल्प है।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत बिन्ना के 14 लाख से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों को भी पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान एसडीएम पारस अग्रवाल,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, विद्युत पंकज राठौर, कार्यकारी अधिकारी डलहौजी नगर परिषद राखी कौशल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, नगर पंचायत चुवाड़ी उपाध्यक्ष सुरेंद्र चाडक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय कंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला,आरओ संजीव कुमार, प्रधान सिहुंता अनिल शर्मा ,कामला पंचायत प्रधान अनुराधा धीमान,प्रधान ग्राम पंचायत बिन्ना रविन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई : बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास और आईआईआईटी का किया उदघाटन

ऊना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी और 128 करोड़ रुपये के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने ऊना रेलवे स्टेशन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर  बैठक आयोजित : एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अरुण शर्मा  ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चंबा, 12 अप्रैल :   एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता में आज उनके  कार्यालय कक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी : परिदों में बर्ड फ्लू फैलने की भी आशंका रहती

सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पौंग डैम और बिलासपुर की गोबिंदसागर झील समेत चंडीगढ़ की सुखना लेक में प्रवासी परिंदे पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस मौसम में परिदों में बर्ड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री ने धर्मशाला की तीन सड़कों का किया निरीक्षण : गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध पूर्ण होंगी परियोजनायें : विक्रमादित्य सिंह*

धर्मशाला :  लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्या सिंह  शुक्रवार को वरिष्ठ लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाथरी गांव पहुंचे। लोगों के मुताबिक थाथरी गांव में पहली बार मंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!