रोहित जसवाल। नादौन : थाना नादौन के अंतर्गत 40 वर्षीय दुकानदार से 55.15 ग्राम चरस बरामद हुई है। दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की पहचान निखिल जमवाल निवासी गगडुही ज्वालामुखी के रूप में हुई है।
शनिवार को शहर में स्थित कोर्ट परिसर के निकट एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर एसआई देवानंद सहित हेड कांस्टेबल कुशल देव और बलजिंद्र सिंह कपड़े लेने के लिए पहुंचे। जैसे ही यह तीनों कपड़े देख रहे थे तो इसी दौरान दुकानदार ने एक रैक में कपड़ों के नीचे रखा पर्स छुपाने का प्रयास किया। भनक लगते ही पुलिस कर्मचारियों ने जब पर्स बारे पूछा तो दुकानदार घबरा गया। इसके बाद जब शक के आधार पर पर्स की तालाशी ली गई तो पर्स में रखी गई 55.15 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसके उपरांत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस कर्मियों ने बताया कि वह लोग कोर्ट परिसर में एक काम के चलते आए थे। इसी दौरान कुछ समय मिलने पर वह दुकान चले गए। दुकान में खरीदारी के दौरान दुकानदार से चरस पकडऩे में सफलता प्राप्त कीकोट
रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर दुकानदार से 55.15 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है। मामले की आगामी छानबीन की जा रही है।