पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, छापेमारी से पहले ही माइनिंग करने वालों को लगी भनक टिप्पर व जेसीबी छोड़ हुए फरार
नीरज शर्मा, होशियारपुर : अवैध माइनिंग के मामले में बुल्लोवाल पुलिस ने छापेमारी कर छह टिप्पर व दो जेसीबी कब्जे में ली हैँ जबकि छापेमारी की भनक लगते ही टिप्पर चालक व जेसीबी चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज किया है जिनकी पहचान जसविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी हरियाना व सतवीर सिंह उर्फ सन्नी निवासी चक्कोवाल के रुप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना बुल्लोवाल के प्रभारी एसआई जसवंत सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि थाना बुल्लोवाल के अधीन पड़ते गांव चड़ियाल एक पैलेस के पीछे अवैध तौर पर माईनिंग हो रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेप लगाकर इलाके में छापेमारी की परंतु छापेमारी की भनक लगते ही मौके से टिप्पर चालक व जेसीबी चालक फरार हो गए। पुलिस ने टिप्पर व जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है व मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।