जालंधर : जालंधर जिले में 6 माह की बच्ची की उसके नाना-नानी ने हत्या कर दी। बच्ची की मां तीसरी शादी करने के बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। भागने से पहले वह बच्ची को अपने मायके छोड़ गई थी। यहां बच्ची मां के बिना रोती थी, जिसे नाना-नानी संभाल नहीं पा रहे थे। इसी के चलते नाना-नानी ने बच्ची का गला घोट दिया और शव को हाईवे की पुलिया के नीचे लावारिस फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ। उनकी निशानदेही पर डेड बॉडी भी बरामद की गई। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
जालंधर के थाना भोगपुर के गांव डल्ला में आरोपी तरसेम अपनी पत्नी दिलजीत कौर के साथ रहता है। उसकी एक बेटी मनिंदर कौर है, जिसकी 3 शादियां हो चुकी हैं। तीनों की ही शादियां चल नहीं पाईं। मनिंदर 6 माह पहले एक बच्ची की मां बनी थी। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन मनिंदर कौर अपनी 6 माह की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद मां का साया न मिला तो बच्ची दिन-रात रोती रहती थी।नाना-नानी उसे संभालने की भरसक कोशिश करते थे, लेकिन बच्ची मां के बिना चुप नहीं होती थी। बच्ची को संभालने की तमाम कोशिशों में असफल होने के बाद नाना-नानी का धैर्य जबाब देने लगा। इसके बाद उन्होंने मां के जाने के दूसरे ही दिन 10 अगस्त को बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, नाना तरसेम सिंह और नानी दिलजीत कौर ने बच्ची अलीजा का गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद योजना बनाकर उसके शव को पॉलीथिन में डाल दिया। दोनों शव को टांडा के पास एक हाईवे की पुलिया के नीचे ले गए और वहां फेंक दिया।