सरकार नौजवानों के स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है:–डॉ. ईशांक कुमार
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने गांव बडला में नव-निर्मित जिम का शुभारंभ किया। इस जिम के लिए लगभग 6 लाख रुपये की आधुनिक मशीनरी एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यह जिम ऑल इंडिया लेबर यूनियन प्रधान हरबंस लाल परवाना जी की याद में बनाया गया है।
इस अवसर पर गांव के सरपंच कमलेश रानी, डॉ. रोशन लाल, ब्लॉक प्रधान गणेश कुमार गिनी, पंच दलविंदर, बलजिंदर सिंह, गौरव कुमार, डॉ. रंजीत, लंबरदार जतिंदर, मनीष, राजू, जसविंदर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
डॉ. ईशांक कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों के स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। गांवों में जिम खोलने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों एवं व्यायाम की ओर प्रेरित करना है, ताकि वे नशों से दूर रहकर एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह जिम अब गांव के नौजवानों के लिए उपलब्ध है और आसपास के गांव के युवक भी यहां आकर अभ्यास कर रहे हैं।
सरपंच कमलेश रानी ने विधायक और राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस जिम के शुरू होने से गांव के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह आया है। पहले युवाओं को ऐसी सुविधाओं के लिए शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही उन्हें व्यायाम और फिटनेस की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। गांव के युवाओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जिम उनके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। इससे वे अपनी शारीरिक क्षमता को बेहतर बना पाएंगे और खेल प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। मौके पर पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने जिम का निरीक्षण किया और युवाओं को इसके सही उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ. ईशांक कुमार ने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में गांव बडला को प्राथमिकता दी जाएगी और युवाओं के लिए ऐसी और भी योजनाएं आगे लाई जाएंगी।