गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से 60 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक एएसआई कुलविन्द्र सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त के संबंध में गढ़शंकर से बीनेवाल साइड को जा रहे थे। पुलिस पार्टी पुल नहर शाहपुर के पास पहुंची तो बीनेवाल साइड से एक एक्टिवा नंबर पीबी-24सी-6002 पर एक नौजवान व्यक्ति सवार होकर आ रहा था, जो पुलिस पार्टी को देखकर दाईं तरफ नहर को मुडऩे लगा। जिससो पुलिस पार्टी ने काबू कर लिया। आरोपी व्यक्ति ने अपना नाम लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खा निवासी गाघो रोड़ा वाली थाना गढ़शंकर (होशियारपुर) बताया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पजामे की जेब में से एक लिफाफा बरामद हुआ। जिसमें 60 ग्राम नशीला पाउडर पाया गया। इसके संबंध में आरोपी व्यक्ति कोई परमिट व लाइसैंस पेश नहीं कर सका। जिसे देखते हुए पुलिस ने आरोपी लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्खा पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22/61/85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
60 ग्राम नशीले पाउडर, : आरोपी को गिरफ्तार
Oct 09, 2022