गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों को 60 ग्राम हैरोईन सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया। एसआई कुलविंदर सिंह के नेतृत्व में चौकी बीनेवाल के अंर्तगत पड़ते क्षेत्र में बारापुर साइड से आ रहे अपाचे मोटरसाइकल स्वार दो युवकों को शक्क होने पर रोक कर उनकी तलाशी ली तो गुरप्रीत सिंह निवासी बारापुर क ेपास से 35 ग्राम और बलकरन सिंह पुत्र नरिंद्र सिंह निवासी ठाना से 25 ग्राम हैरोईन बरामद कर दोनों ग्रिफतार कर लिया और मोटरसाईकल कबजे में ले लिया। उकत दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 22-61-85 एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एसएचओ करनैल सिंह ने बताया कि उकत दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि कहां से उकत दोनों युवक खरीदते थे और कहां कहां वेचते थे।
60 ग्राम हैरोईन सहित दो युवक ग्रिफतार
Jan 08, 2023