600 से अधिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की कमी : यूनियन उठा रही भर्ती और पदोन्नति की मांग

by

एएम नाथ । नाहन : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में विभिन्न वर्गों के शिक्षकों की भर्ती और पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसे लेकर जहां एक ओर सराहना हो रही है, वहीं शारीरिक शिक्षकों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं।

पिछले पांच वर्षों से न तो भर्ती हुई है और न ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गई है। शारीरिक शिक्षक यूनियन के अनुसा, वर्तमान में प्रदेश के लगभग 200 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जबकि 400 से अधिक स्कूलों में डीपीई (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) के पद स्वीकृत ही नहीं हैं। यानी कुल 600 से अधिक विद्यालय ऐसे हैं, जहाँ छात्रों को शारीरिक शिक्षा का कोई अवसर ही नहीं मिल रहा।

पिछले पांच वर्षों से न तो भर्ती हुई है और न ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गई है। शारीरिक शिक्षक संघ के अनुसा, वर्तमान में प्रदेश के लगभग 200 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जबकि 400 से अधिक स्कूलों में डीपीई (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) के पद स्वीकृत ही नहीं हैं। यानी कुल 600 से अधिक विद्यालय ऐसे हैं, जहाँ छात्रों को शारीरिक शिक्षा का कोई अवसर ही नहीं मिल रहा।

संघ का कहना है कि इस स्थिति से उन छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, जो खेलों में रुचि रखते हैं या शारीरिक शिक्षा विषय लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। नई शिक्षा नीति 2020 में भी प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की अनिवार्यता को स्पष्ट किया गया है ताकि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जा सके।

पिछले मंगलवार काे शारीरिक शिक्षक यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार से नाहन में मुलाकात की। उपाध्यक्ष ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि यह मामला सरकार और शिक्षा विभाग के समक्ष रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेल और शारीरिक शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया है। सरकार इस दिशा में गंभीर है और जल्द ही इस विषय पर उचित कदम उठाएगी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षण संस्थानों के आस-पास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : DC मुकेश रेपसवाल

तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित होने पर पांच लाख रुपए की राशि का है प्रावधान एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा है कि ज़िला में सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

14वीं विधानसभा : पहला शीत सत्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक तपोवन में

शिमला : 14वीं विधानसभा का पहला शीत सत्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में होगा। गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री के साथ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जेपी नड्डा, शशि थरूर , नितिन गडकरी… भारत के अगले उपराष्ट्रपति को लेकर इन नामों की चर्चा

नई दिल्ली :  क्या शशि थरूर भारत के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे? जगदीप धनखड़ के भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे देने के बाद अटकलों का दौर लगातार जारी है। इस पद को लेकर अलग-अलग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, जनसमस्याओं और विकास कार्यों पर हुई व्यापक चर्चा : मार्च से जून 2025 की अवधि के लिए लगभग 3.61 करोड़ रुपये के आय-व्यय अनुमोदन को दी मंजूरी

रोहित जसवाल।  ऊना, 15 जुलाई. जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की। बैठक में कुटलैहड़ के विधायक विवेक...
Translate »
error: Content is protected !!