62 लाख रुपए की लागत से बने पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

by
ऊना :   ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज पनोह में 62 लाख रुपए की लागत से बने पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रिकॉर्ड छह माह में यह बढ़िया भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसमें पशु पालकों की सुविधा के लिए एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, दो अटेंडेंट तथा चीफ फार्मासिस्ट तैनात किया गया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान के तहत ऊना ब्लॉक की 27 ग्राम पंचायतों में 7.24 करोड़ रुपए से खर्च किए जा रहे हैं। विकास खंड में कुल 310 कार्य इस अभियान के तहत शुरू किए गए, जिनमें से 71 का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 190 पर कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, बाकि कार्यों को आरंभ करने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान के तहत 5 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य करवाए जाते हैं और जिला ऊना से शुरू करने के बाद इस अभियान को पूरे प्रदेश में लागू किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा मजबूत हुआ है और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी तथा जल शक्ति विभाग के माध्यम से पिछले चार वर्षों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 20 हजार गौवंश को सहारा प्रदान किया है, जिससे खेती छोड़ चुके किसान दोबारा कृषि करने लगे हैं। सरकार ने गौशाला चलाने के लिए आर्थिक सहायता भी बढ़ाकर प्रति गाय 700 रुपए की है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों को पेंशन तथा एक वर्ष में तीन फ्री गैस सिलेंडर प्रदान करने की घोषणा की है। वहीं सहारा योजना के तहत चलने फिरने से लाचार मरीजों को 3 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जा रही है। इसके अलावा 60 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया गया है और 125 यूनिट तक एक रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल दिया जाएगा। जबकि किसानों को 30 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली दी जा रही है।
उन्होंने पनोह में ओपन जिम, पंचवटी पार्क तथा वॉलीबॉल का कोर्ट बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन, डॉ. उपेंद्र, डॉ सुरेश धीमान, डॉ. राकेश भट्टी तथा पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चम्बा के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए 160 करोड़ रुपये जारीः मुख्यमंत्री

अन्तर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल : चुवाड़ी-चम्बा सुरंग की संभावनाएं तलाशने के लिए सर्वेक्षण करवायेगी प्रदेश सरकार चम्बा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार रात्रि चम्बा जिले...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अपनी बहन और देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री को पद्मश्री लौटा दूंगा : वीरेंद्र सिंह (गूंगा पहलवान)

नई दिल्ली : पहलवान बजरंग पूनिया के बाद सासरोली निवासी वीरेंद्र सिंह (गूंगा पहलवान) ने भी पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का एलान कर दिया है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाली है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अधिकारी सदस्यों की शिकायतों व सुझावों को गंभीरता से लें तथा समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें- सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू 18 जनवरी :   जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आज देव सदन कुल्लू में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा,वन, परिवहन व पर्यटन एवं जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नशा निवारण अभियान में सकारात्मक भूमिका के लिए दिलाई शपथ : सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामवासी – डॉ. शांडिल

कसौली  :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने लोगों से आग्रह किया है कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में आयोजित होने...
Translate »
error: Content is protected !!