64 लाख 68 हजार 500 रुपए का मुआवजा बाढ़ प्रभावित लोगों को अभी तक दिया जा चुका : कोमल मित्तल

by

डिप्टी कमिश्नर ने राजस्व व कृषि विभाग को खेतों में बाढ़ का पानी के उतरने के साथ ही विशेष गिरदावरी की दी हिदायत
फसलों के हुए नुकसान के मुआवजे के लिए युद्ध स्तर पर चल रहा है कार्य, बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति को नियमों के मुताबिक दिया जा रहा है मुआवजा
होशियारपुर, 30 अगस्त:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पिछले दिनों जिले के उपमंडल मुकेरियां, दसूहा व टांडा में आई बाढ़ के कारण पीडि़तों के मुआवजा देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ व भारी बारिश के कारण लोगों के मकानों, पशु धन आदि के हुए नुकसान संबंधी प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर अभी तक इन तीनों उप मंडलों में 64 लाख 68 हजार 500 रुपए की मुआवजा राशी का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बाकी बचते बाढ़ प्रभावित गांवों का बनाई गई कमेटियों की ओर से लगातार दौरा किया जा रहा है व इन गांवों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का भी सरकार की हिदायतों मुताबिक जल्द ही हल कर दिया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उप मंडल मुकेरियां में बाढ़ के कारण हुए मकानों, पशु धन आदि के नुकसान संबंधी प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर 42 लाख 61 हजार 500 रुपए की मुआवजा राशी बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि उप मंडल दसूहा में लोगों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर 14 लाख 18 हजार रुपए की राशी व उप मंडल टांडा में 7 लाख 89 हजार रुपए की राशी का वितरण किया जा चुका है व अन्य प्राप्त मुआवजा राशी को भी जल्द वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बिना किसी देरी के मुआवजा राशी का वितरण कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष मैगा कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुन कर उनके नुकसान संबंधी प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
कोमल मित्तल ने बताया कि बाढ़ के कारण प्रभावित हुई फसल की विशेष गिरदावरी करने के लिए राजस्व व कृषि विभाग को हिदायत कर दी गई है ताकि खेतों में पानी के उतर जाने के तुरंत बाद फसलों के नुकसान का सही निर्धारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन गांवों के खेतों से बाढ़ का पानी उतर गया है वहां पर प्रशासन की टीमों ने खराबे संबंधी गिरदावरी शुरु कर दी है ताकि पीडि़तों को फसल के नुकसान संबंधी जल्द से जल्द नियमों के मुताबिक मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि संबंधित उप मंडलों के एस.डी.एम्ज की ओर से सारे कार्य की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग गांवों में आई बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों की मुश्किलों के समाधान के लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग विभागों को साथ लेकर सीधे तौर पर मौके पर पहुंच की जा रही है और संबंधित समस्याओं का निपटारा भी मौके पर किया जा रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री ने श्री चिंतपूर्णी माता मंदिर में नवाया शीश

रोहित भदसाली। श्री चिंतपूर्णी जी(ऊना) :  लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर में शीश नवाया।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले किए, 16 निर्दोष लोगों की मौत हुई : भारत ने जवाब दिया: कर्नल सोफिया

पाकिस्तान के खिलाफ सिंदूर ऑपरेशन को लेकर गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।  इस अवसर...
article-image
पंजाब

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को पाकिस्तानी नंबरों से आई धमकी

चंडीगढ़ :21 जुलाई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जानी नुकसान संबंधी धमकी भरी कॉल आ रही है। यह कॉल पाकिस्तानी नंबरों से आया है। इस बारे में पुलिस को भी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लासानी शहादत को समर्पित गुरमति कार्यक्रम : चार साहिबजादों, माता गुजर कौर, शहीद हरशरण कौर और समूह सिंहों शहीदों की शहादत को समर्पित शब्द गुरमति कार्यक्रम का आयोजन

गढ़शंकर :  गढ़शंकर आनंदपुर साहिब रोड पर स्थित शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा साहिब में श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी और सोशल वेलफेयर सोसाइटी गढ़शंकर ने गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन कमेटी के सहयोग से...
Translate »
error: Content is protected !!