68.68 लाख रुपए बरामद : हमीरपुर पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी और नगदी को कब्जे में लिया

by

हमीरपुर : जिला कांगड़ा के पालमपुर निवासी एक व्यक्ति से 68.68 लाख रुपए बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति इन रुपयों के बारे में जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके कारण हमीरपुर पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी और नगदी को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पालमपुर के नौरा निवासी व्यक्ति अपनी गाड़ी में सवार होकर रविवार रात को चंडीगढ़ जा रहा था। इस दौरान हमीरपुर के चौकी जंबाला में पुलिस ने चेकिंग के लिए उसकी गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी में 68.68 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया कि यह पैसें कहां से लाया है और कहां ले जाने हैं। बताया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति लंबे समय से चंडीगढ़ में रहता है। जिस कार में वह सवार था, वह भी चंडीगढ़ नंबर की थी। वर्तमान में सरिया कारोबारियों पर भी पुलिस की कार्रवाई हो रही है। इस बीच अब हमीरपुर में भारी-भरकम नगदी बरामद होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। उधर पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

पैरा कमांडो शशि ठाकुर को सेना मेडल वीरता से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने दीं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

एएम नाथ। कांगड़ा : वीरभूमि कांगड़ा के निवासी पैरा कमांडो शशि ठाकुर को सेना मेडल वीरता से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर बासंती रंगों में खिला ऊना -जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज़ : प्रदेश में पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर खर्चे जा रहे 4500 करोड़ – मुकेश अग्निहोत्री

सौर ऊर्जा कैपिटल के रूप में विकसित किया जा रहा जिला ऊना रोहित जसवाल।  ऊना, 26 जनवरी। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर ऊना जिला बासंती रंगों में खिला दिखा। इस उपलक्ष्य पर राजकीय...
हिमाचल प्रदेश

धार चामुखा पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण पर 14.90 करोड़ रुपए हो रहे खर्चः मंत्री वीरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास मंत्री ने ग्राम पंचायत पिपलू, सिंहाणा तथा चमियाड़ी में सुनी जन समस्याएं ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत पिपलू, सिंहाणा...
हिमाचल प्रदेश

किसानों से जैविक खाद या केंचुआ खाद खरीदने की कबायत शुरू : उप कृषि निदेशक डॉ. कुलदीप धीमान

एएम नाथ। चम्बा  :   हिमाचल सरकार ने किसानों से पशुओं की जैविक खाद या केंचुआ खाद खरीदने का निर्णय लिया है। जिसके लिए “जैविक खाद या केंचुआ खाद” बेचने के  इच्छुक किसानों का व्योरा...
error: Content is protected !!