दो शिफ्टों में काम करेगा सेवा केंद्रों का स्टाफ
होशियारपुर :
डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने बताया कि जिले के सभी सेवा केंद्र अब सप्ताह के सातों दिन खुलेंगे और दो शिफ्टों में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सेवा केंद्र 7 अप्रैल से 7 मई 2022 तक सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे व शनिवार व रविवार सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक खुलेंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नई समय-सारिणी के अनुसार सोमवार से शुक्रवार सेवा केंद्र सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक एक शिफ्ट में 50 प्रतिशत स्टाफ की क्षमता के साथ काम करेगा जबकि बाकी का 50 प्रतिशत स्टाफ सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक दूसरी शिफ्ट में काम करेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह शनिवार व रविवार को सेवा केंद्र का स्टाफ सिर्फ एक शिफ्ट ही सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ सेवा केंद्रों में काम करेगा।