7 रुपए खर्च किए और 1 करोड़ रुपए जीत गया किसान, रातोंरात पलट गई किस्मत

by

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान ने 7 रुपये की लॉटरी टिकट से 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. किसान बलकार सिंह ने 24 दिसंबर को सरहिंद के बिट्टू लॉटरी स्टॉल से सिक्किम स्टेट लॉटरी का टिकट खरीदा था।

लॉटरी का नतीजा उसी दिन घोषित हो गया था, लेकिन कई दिनों तक इस बड़े इनाम की जानकारी सामने नहीं आ सकी.

बलकार सिंह पिछले लगभग 10 सालों से इसी स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं. उन्हें पहले भी छोटे-मोटे इनाम मिले हैं, जिसमें एक बार 90 हजार रुपये का इनाम भी शामिल है. माजरी सोधियां गांव के रहने वाले बलकार अपनी परिवार की खेती-बाड़ी से पालन करते हैं।

1 करोड़ रुपये का इनाम पहली बार मिला : लॉटरी स्टॉल के मालिक मुकेश कुमार बिट्टू ने बताया कि वह 45 सालों से लॉटरी बिजनेस में हैं. उनके स्टॉल से पहले 10 लाख रुपये तक के इनाम निकले हैं, लेकिन 1 करोड़ रुपये का इनाम पहली बार लगा।

मालिक ने बताया कि 24 दिसंबर को लॉटरी पाई थी और नतीजा भी उसी दिन आ गया था. हालांकि, फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा के दौरान वह लगातार तीन दिन लंगर सेवा में व्यस्त थे, जिस कारण उनका कारोबार बंद रहा और उन्हें जानकारी नहीं मिल सकी. मुकेश कुमार बिट्टू ने बताया कि जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत बलकार सिंह को सूचित किया कि उनके टिकट पर 1 करोड़ रुपये का इनाम लगा है.

लॉटरी के पैसे से जरूरतमंदों की मदद करेंगे :  बलकार सिंह ने अपनी जीत को गुरु साहब की कृपा बताया. उन्होंने कहा कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपने खेती कार्य को आगे बढ़ाने के लिए करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए इनाम की लगभग 10 प्रतिशत राशि खर्च करने की भी बात कही।

एक दिन में निकलते हैं 3 ड्रा :  बताना जरूरी है कि सिक्किम स्टेट लॉटरी रोजाना निकलती है. लॉटरी कारोबारी मुकेश कुमार के मुताबिक, इस लॉटरी के तहत दिन में तीन बार ड्रा निकाला जाता है. पहला ड्रा दोपहर 1 बजे. दूसरा ड्रा शाम 6 बजे. तीसरा ड्रा रात 8 बजे निकलता है. इस लॉटरी की एक टिकट की कीमत 7 रुपये होती है. कई लोग पूरी लॉटरी बुक भी खरीदते हैं, जिसकी कीमत लगभग 140 रुपये होती है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पवन दीवान ने भूपेश बघेल से मुलाकात की, ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ में नेतृत्व की सराहना

लुधियाना, 10 जनवरी: ज़िला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन दीवान ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पंजाब के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल से...
article-image
पंजाब

PRTC के 10 कर्मचारियों पर मामला दर्ज : SHO पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप

संगरूर।  बस स्टैंड संगरूर के समक्ष शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाले पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन के 10 सदस्यों पर पुलिस ने इरादा-ए-कत्ल, ड्यूटी में विघ्न डालने समेत गंभीर धाराओं के...
article-image
पंजाब , समाचार

बैंक गार्ड की गोली मार कर की थी हत्या, 20 किलोग्राम हेरोईन बरामदगी में नामज़द, पुलिस हिरासत में से होशियारपुर अस्पताल से एक को भगाया : अब 290 ग्राम नशीले पदार्थ सहित ग्रिफतार

गढ़शंकर। गढ़शंकर के बंगा चौक के निकट सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंसपेकटर बलविंदर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने नाकाबंदी कर पीरां वाली गली से कार को रोक कर युवक को पकड़ कर कार...
article-image
पंजाब

बागवानों को बागीचे तैयार करके दे रही है एचपीशिवा परियोजना : जगत सिंह नेगी

बागवानी, राजस्व और जनजातीय विकास मंत्री ने किया बकारटी और बरंडा के क्लस्टरों का निरीक्षण किसानों-बागवानों से की परियोजना का लाभ उठाने की अपील, अधिकारियों को दिए निर्देश एएम नाथ।  हमीरपुर 28 नवंबर। बागवानी,...
Translate »
error: Content is protected !!