नवांशहर। थाना सदर बंगा पुलिस ने 75 ग्राम हेरोईन बरामद कर महिला सहित दो लोगों को काबू किया है। एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पर्टी के साथ सीआईए स्टाफ से गांव मलपुर अक्कड़ा, काहमा, खटकड़ कलां होते हुए गांव करनाणा को जा रहे थे। इस दौरान जब पुलिस पार्टी गांव खटकड़ कलां के पास पहुंची तो गांव काहमा मंगूवाल की ओर से एक कार को आते हुए देखा। जिसके चालक ने पुलिस पार्टी को देख घबराकर कार को पीछे को मोड़ लिया। लेकिन कार खेतों में उतर गई। कार मौजूद व्यक्ति व एक महिला भागने लगे। पुलिस ने उन्हें काबू कर उनका नाम पता पूछा। उन्होंने अपना नाम गांव भौरा निवासी जगतीश राम व दलजीत कौर बताया। चैकिंग के दौरान उनके पास से 75 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।