नई दिल्ली : देश के सात राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं. सबसे बड़ा उलटफेर राजस्थान में देखने को मिला, यहां कांग्रेस ने अंता (बारां) सीट बीजेपी से छीन ली।
कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को 15,612 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
इसी तरह तेलंगाना की हाई-प्रोफाइल जुबली हिल्स सीट पर भी कांग्रेस ने बाजी मारी. यहां कांग्रेस के नवीन यादव वी. ने 98,988 वोट हासिल कर बीआरएस की उम्मीदवार मगंटी सुनीता गोपीनाथ को 24,729 वोटों से हराया. इन दो जीतों ने कांग्रेस को उपचुनावों में बड़ी राहत दी है।
पंजाब में आप ने की जीत दर्ज : पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपनी लाज बचा ली. आप उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की और कुल 42,649 वोट हासिल किए. वो यहां से चौथी बार विधायक चुने गए हैं, जो उनके क्षेत्र में मजबूत जनाधार का संकेत है.
मिजोरम में किसे मिली जीत? उधर, मिजोरम की डम्पा सीट पर MNF के डॉ. आर. ललथंगलियाना 562 वोटों के मामूली अंतर से जीत गए. कुल 5 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 6,981 वोट मिले. ये दोनों नतीजे बताते हैं कि क्षेत्रीय पार्टियों की पकड़ अभी भी राज्यों में काफी मजबूत है.
जम्मू-कश्मीर में BJP की जीत
जम्मू-कश्मीर में नागरोटा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार देवयानी राणा ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद उन्होंने कहा – जनता ने उन्हें परिवार जैसा प्यार दिया और पिता देवेंद्र सिंह राणा के आशीर्वाद से इस जीत को संभव बनाया.
वहीं, बडगाम सीट पर PDP की स्थिति मजबूत होती दिखी. यह सीट अक्टूबर 2024 से खाली थी क्योंकि उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल सीट रखने के बाद बडगाम से इस्तीफा दे दिया था. यहां से आगा सैयद मुंतजिर मेहदी 21576 हासिल किए.
ओडिशा और झारखंड में भी रोचक मुकाबला
ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि झारखंड में सबसे चौंकाने वाली स्थिति देखने को मिल रही है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं. यह झारखंड की राजनीति के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है कि महागठबंधन अभी भी ग्रामीण इलाकों में मजबूत पकड़ रखता है.
