गढ़शंकर। एसएसपी संदीप मलिक आईपीएस द्वारा नशे के तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिंम तहत एसपी डी मुकेश कुमार की अगुआई में डीएसपी जसप्रीत सिंह की हिदायतों पर गढ़शंकर थाने के एएसआई रछपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त दौरान गढ़शंकर से डुगरी की और स्कूटी नंबर पीबी -24 -डी -8418 पर दो युवकों को शक्की हालत में जाते देखा। यह जानकारी देते हुए एसएचओ जय पाल ने बताया कि शक होने पर एएसआई रछपाल सिंह ने स्कूटी को रोका तो एएसआई रछपाल सिंह को पूछताछ दौरान चालक ने अपना नाम मदन लाल उर्फ़ मद्दी पुत्र देव राज निवासी डुगरी और पीछे बैठे युवक ने अपना नाम राकेश कुमार केशी पुत्र स्वर्गीय हरीश चंद डुगरी बताया। दोनों की तलाशी दौरान मदन लाल उर्फ़ मद्दी के पास से 40 ग्राम और राकेश कुमार केशी के पास से भी 40 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोनों को ग्रिफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।