82 बोरियों में भरकर ले जाए जा रहे सिक्के बरामद : हिमाचल से पंजाब की तरफ जा रही थी पंजाब नंबर की एक जीप , नाके पर पुलिस ने चेक की थी जीप

by

संतोषगढ़ : जिला ऊना की नगर परिषद संतोषगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से आदर्श आचार संहिता के चलते गठित की गई उड़न दस्ते की टीम ने करीब 82 बोरियों में भरकर ले जाए जा रहे सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उड़न दस्ता द्वारा संतोषगढ़ में रविवार अपराह्न में नाकेबंदी की गई थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक जीप हिमाचल से पंजाब की तरफ जा रही थी।

गाड़ी में 82 बोरियां लदी हुईं थीं। बोरियों की जांच करने पर इन बोरियों में सिक्के भरे पाए गए। इसके बाद उड़न दस्ते की टीम ने तुरंत जीप को कब्ज कर लिया और जीप चालक से पूछताछ कर कर दी। चालक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। उड़न दस्ता द्वारा तुरंत इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को सूचित किया गया, जबकि पुलिस की स्थानीय टीम भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते हिमाचल से पंजाब और पंजाब से हिमाचल आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक जीप को चेक करने पर उसमें करीब 82 बोरियां लदी पाईं गईं हैं। जिसमें चिल्लर के रूप में कैश भरा हुआ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैश को तुरंत जिला ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस राशि का वैध स्रोत बताए जाने पर इसे रिलीज भी किया जा सकता है।  बताया जा रहा है कि यह सिक्के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर के हैं, लेकिन सिक्के कहां और क्यों भेजे जा रहे थे, यह जांच का विषय है। गौरतलब है कि पीरनिगाह मंदिर का रखरखाव ग्राम पंचायत बसोली द्वारा किया जाता है और देशभर से लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शनों के लिए आते है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

25वीं इंटर पॉलीटेक्निक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न : शिक्षा और खेल का सही संतुलन सफलता के लिए आवश्यक – डॉ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि शिक्षा और खेल का सही संतुलन जीवन में सफलता के लिए आवश्यक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सही पाए गए सभी नामांकन पत्र, कुल 23 उम्मीदवार मैदान में – हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, सुजानपुर तथा बड़सर विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच पूरी : 17 मई तक वापस लिए जा सकते हैं नाम

एएम नाथ।  हमीरपुर 15 मई। लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को जिला हमीरपुर में भी नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र सही पाए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नरेंद्र कुमार ने संभाला जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना का पदभार

ऊना, 4 सितम्बर – महिला एवं बाल विकास विभाग ऊना में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर नरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार के माध्यम से विभाग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुर्घटनाओं का जिला शिमला का आंकड़ा 239, 1 जनवरी से 30 अक्टूबर 2023 तक : DC आदित्य नेगी

शिमला 28 नवंबर – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 20 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित सड़क सुरक्षा...
Translate »
error: Content is protected !!