82 बोरियों में भरकर ले जाए जा रहे सिक्के बरामद : हिमाचल से पंजाब की तरफ जा रही थी पंजाब नंबर की एक जीप , नाके पर पुलिस ने चेक की थी जीप

by

संतोषगढ़ : जिला ऊना की नगर परिषद संतोषगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से आदर्श आचार संहिता के चलते गठित की गई उड़न दस्ते की टीम ने करीब 82 बोरियों में भरकर ले जाए जा रहे सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उड़न दस्ता द्वारा संतोषगढ़ में रविवार अपराह्न में नाकेबंदी की गई थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक जीप हिमाचल से पंजाब की तरफ जा रही थी।

गाड़ी में 82 बोरियां लदी हुईं थीं। बोरियों की जांच करने पर इन बोरियों में सिक्के भरे पाए गए। इसके बाद उड़न दस्ते की टीम ने तुरंत जीप को कब्ज कर लिया और जीप चालक से पूछताछ कर कर दी। चालक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। उड़न दस्ता द्वारा तुरंत इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को सूचित किया गया, जबकि पुलिस की स्थानीय टीम भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते हिमाचल से पंजाब और पंजाब से हिमाचल आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक जीप को चेक करने पर उसमें करीब 82 बोरियां लदी पाईं गईं हैं। जिसमें चिल्लर के रूप में कैश भरा हुआ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैश को तुरंत जिला ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस राशि का वैध स्रोत बताए जाने पर इसे रिलीज भी किया जा सकता है।  बताया जा रहा है कि यह सिक्के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर के हैं, लेकिन सिक्के कहां और क्यों भेजे जा रहे थे, यह जांच का विषय है। गौरतलब है कि पीरनिगाह मंदिर का रखरखाव ग्राम पंचायत बसोली द्वारा किया जाता है और देशभर से लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शनों के लिए आते है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

9 लोगों को कुचला : सोलन के धर्मपुर में 5 की मौत; 2 गंभीर घायल

धर्मपुर : शिमला नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू इनोवा ने राह चलते 9 लोगों को कुचल दिया। जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत, 4 लोग घायल हुए हैं। इनमें से गंभीर 2...
article-image
हिमाचल प्रदेश

9 से 16 अगस्त तक कोविड-19 नियमों के साथ होगा श्रावण अष्टमी मेले का आयोजनः डीसी

ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां श्री चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन मानक संचालन प्रक्रिया के तहत तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 9 से 16 अगस्त 2021 तक किया जाएगा। मेले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वीडर, 165 ब्रश कटर तथा 125 मक्की के थ्रेशर पर 91 लाख रुपए का अनुदान दिया गया : बलबीर सिंह

एएम नाथ। चंबा : वीडर, 165 ब्रश कटर तथा 125 मक्की के थ्रेशर पर 91 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है । जंगली जानवरों व बेसहारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुखविद्र सिंह सुक्खू ने आज अपने स्वस्थ होने दी जानकारी : शुक्रवार दोपहर 3.30 के बाद शिमला पहुंचेगे

शिमला । पेट में संक्रमण के चलते दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविद्र सिंह सुक्खू ने आज अपने स्वस्थ होने जानकारी दी। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से...
Translate »
error: Content is protected !!