883 करोड़ रुपये निवेश की 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 30वीं बैठक आयोजित

by
एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 30वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने तथा मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस प्रस्तावों पर लगभग 883.36 करोड़ रुपये का संभावित निवेश होगा और लगभग 2830 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्य के रूप में निवेश को आकर्षित कर रहा है।
प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित नए प्रस्तावों में कैप्सूल, टैबलेट, लिक्विड आदि के विनिर्माण के लिए मैसर्स बाउजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, किरपालपुर, जिला सोलन, पीयूएफ पैनल के विनिर्माण के लिए मैसर्स जय पाली इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 2, औद्योगिक क्षेत्र, मंझोली नालागढ़ जिला सोलन, कोरोगेटेड बॉक्सिस के विनिर्माण के लिए मैसर्स रिच प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी, जिला सोलन, सोलन, लिक्विड, टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्स रिजलिन्स हैल्थकेंयर, औद्योगिक क्षेत्र भूड, तहसील बद्दी जिला सोलन।
मैसर्स इंडो स्पिरिट्स तहसील नाहन, जिला सिरमौर, आईएमएफएल और देशी शराब के विनिर्माण के लिए, मैसर्स श्री कौमुदी टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, चनौर, जिला कांगड़ा, टेक्सटाइल फैब्रिक तौलिया के विनिर्माण के लिए, मैसर्स एफिशिएंट क्रॉप कंट्रोल, नालागढ़ जिला सोलन, जिंक पाउडर आदि के विनिर्माण के लिए, मैसर्स एसए कंसल्टेंसी एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र, मंझोली, तहसील नालागढ़ जिला सोलन, मलहम, टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए, मैसर्स बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स लिमिटेड यूनिट-4, बद्दी, जिला सोलन, प्लास्टिक फिल्म, पीवीसी फिल्म आदि के विनिर्माण के लिए, मैसर्स तिवारी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, मंझोली, नालागढ़ जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल आदि के विनिर्माण के लिए मैसर्स माइक्रो फार्मा मंझोली नालागढ़ जिला सोलन, टैबलेट इंजेक्शन, ड्राई पाउडर आदि के निर्माण के लिए अनुमोदित नए प्रस्तावों में शामिल हैं।
प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विस्तार प्रस्तावों में ओरल सस्पेंशन, इंजेक्शन, टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्स क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र, राजा का बाग, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा, मैसर्स वर्धमान स्पिनिंग मिल्स बद्दी, जिला सोलन, कॉटन और ब्लैंडिड यार्न के विनिर्माण के लिए वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, बद्दी, जिला सोलन की मैसर्स ऑरो स्पिनिंग मिल्स इकाई कॉटन और ब्लेंडेड यार्न के विनिर्माण के लिए, मैसर्स ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नालागढ़ जिला सोलन, डेकोरेटिव लेमिनेट के विनिर्माण के लिए, मेसर्स अमेर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, गगरेट, जिला ऊना, पॉलिएस्टर यार्न तकनीकी टेक्सटाइल आदि के विनिर्माण के लिए, मेसर्स विनसम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट 2, गांव कौंडी, तहसील बद्दी, जिला सोलन, यार्न, कॉटन फ्लीस के विनिर्माण के लिए, मैसर्स एक्वा विटो लेबोरेटरीज, गांव कुंजहल, तहसील बद्दी, जिला सोलन, इंजेक्शन के विनिर्माण के लिए, मेसर्स एफडीसी लिमिटेड गांव खोल-भूड़ तहसील बद्दी, जिला सोलन, टैबलेट कैप्सूल्स इत्यादि के विनिर्माण के लिए, मैसर्स जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड बद्दी, जिला सोलन, सौर सेल्स के विनिर्माण के लिए, मैसर्स मॉड्यूलस कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड गांव गोंदपुर जयचंद, जिला ऊना, साबुन के विनिर्माण के लिए, मैसर्स बालाजी स्टोरेज बैटरीज लिमिटेड यूनिट-3, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, बैटरी चार्जिंग पैकिंग के विनिर्माण के लिए, मैसर्स एक्मे जेनरिक्स प्राइवेट लिमिटेड एचपीएसआईडीसी, आईए, दावनी, तहसील नालागढ़ जिला सोलन, कैप्सूल, टैबलेट, लिक्विड स्टार्च इत्यादि के विनिर्माण के लिए, मैसर्स यूरोक्रिट लैब इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, गांव थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन, एम्पाउल्स और शीशियों इत्यादि के विनिर्माण के लिए, मैसर्स आरआरडी ऑयल्स एंड फैट्स प्राइवेट लिमिटेड, गांव गोंदपुर जयचंद, तहसील हरोली, जिला ऊना, रिफाइंड खाद्य तेल, डिस्टिल्ड फैटी एसिड आदि के विनिर्माण के लिए।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, ओंकार चंद शर्मा और आर.डी. नजीम, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, निदेशक उद्योग यूनुस, विशेष सचिव ऊर्जा अरिंदम चौधरी, सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनिल जोशी, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हाटी को मिला ST का दर्जा, कैबिनेट की मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन जारी : दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेगा आधुनिक शिक्षण संस्थान : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मंत्री-विधायक ‘सरकार गांव के द्वार’ एएम नाथ। शिमला :   नए साल के पहले दिन आज प्रदेश सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने पर...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

350 लोगों की बहुमूल्य जिंदगियां चली गई, 50 लोग अभी लापता, प्रदेश को 10 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान, पिछले 50 वर्षों में यह राज्य की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

आपदा से जलशक्ति विभाग को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान: मुकेश अग्निहोत्री इंदौरा तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लिया नुकसान का जायजा। आपदा प्रभावितों को त्वरित सहायता करवाएं उपलब्ध अधिकारी, ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

परिवार से सिर्फ एक महिला को ही 1500 रुपए की सम्मान मिलेगी राशि : प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 2384 आवेदनों को कर दिया रद्द

शिमला, 6 सितंबर :  हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 2384 आवेदनों को रद्द कर दिया है। सरकार ने ये आवेदन करने वाली महिलाओं...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

डीएनए जांच से होगी शवों की शिनाख्त, 37 लोगों के लिए सैंपल : अभी तक पांच शव सर्च ऑपरेशन में बरामद – उपायुक्त

एएम नाथ। शिमला 05 जुलाई – समेज त्रासदी में लापता 36 लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए है। डीएनए मैचिंग के बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी। पुलिस ने 37 परिजनों...
Translate »
error: Content is protected !!