गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 19 नशीले टीके बरामद कर मामला दर्ज कर लिया। उकत जानकारी देते हुए एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि एएसआई रछपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित गढ़शंकर से पाहलेवाल गांव की और गशत कर रहे थे। गढ़शंकर में एक गली से एक व्यक्ति को शक्की हालत में देखा तो पुलिस को देखकर वापिस जाने लगा तो पुलिस पार्टी ने उसे दबोच लिया। उकत व्यकित के पास से प्लासटिक के लिफाफे में से 19 बुपरोनोरफीन के 19 टीके बरामद किए। उकत व्यक्ति की पहचान बहादर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी बार्ड नंबर 5, गढ़शंकर के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि बहादर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।