9 शव बरामद, , 2 को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , एक को बचा लिया गया : जेजों दोआबा चोअ में पानी के तेज बहाव में बह गई थी इनोवा गाड़ी और उसमें स्वार 12 सदस्य

by

होशियारपुर : हिमाचल प्रदेश के गांव देहला से बारातियों की इनोवा गाड़ी में सवार होकर नवांशहर में एक शादी शामिल होने के लिए जा रहे एक परिवार के 11 लोग ,गाड़ी का चालक गाड़ी सहित जेजों दोआबा के चोअ में अचानक आई बाढ़ में बह गए। चालक सहित गाड़ी में सवार सभी 12 लोग डूब गए जबकि उन्में से एक व्यक्ति को वहां खड़े लोगों ने बचा लिया । 9 के शव बरामद कर लिए गए। दो अन्य की अभी तलाश जारी है। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी के पानी में गिरने के बाद अंदर बैठे यात्री जान बचाने के लिए गाड़ी की छत पर चढ़ गए और बचाव के लिए चिल्लाने लगे।उन्होंने बताया कि इससे पहले कि कोई व्यवस्था की जाती, वे सभी उनकी आंखों के सामने पानी में बह गये।
बरामद शव : सुरजीत भाटिया (55 ) पुत्र गुरदास भाटिया , परमजीत कौर(50 ) पत्नी सुरजीत भाटिया, सरुप चंद (49 पुत्र )गुरदास भाटिया , बिंदर(47) पत्नी सरूप चंद , शिनो पत्नी अमरीक सिंह , भावना (18), अंकु (20), हर्षित (12) और इनोवा गाड़ी के चालक बिन्दा पुत्र हुकम चंद के शव बरामद कर लिए गए है।

पुलिस कर्मियों और लोगों ने ड्राइवर को पानी में गाड़ी ले जाने से किया था मना : रेस्क्यू करने वाले युवकों ने बताया ड्राइवर को वहां खड़े लोगों और पुलिस कर्मियों ने पानी में गाड़ी ले जाने से रोका था । लेकिन ड्राइवर नहीं रुका, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा ह गया। उन्होंने कहा कि अगर वह लोगों की बात मानता तो इस घटना से बचा जा सकता था ।

डीएसपी जागीर सिंह : जेजों दोआबा चोअ में तेज पानी के बहाव में इनोवा गाड़ी बह गई थी। पारिवारिक सदस्यों मुताबिक उक्त इनोवा गाड़ी में चालक सहित 12 सदस्य स्वार थे। पानी के बहाव से गाड़ी सहित सभी 12 सदस्य बह गए थे। जिनमे से 9 के शव बरामद कर लिए गए है और 2 शव ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एक व्यक्ति दीपक भाटिया को बचा लिया गया। उसकी हालत स्थिर है और गढ़शंकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है

प्राप्त जानकारी अनुसार दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटिया निवासी देहला नजदीक मैहतपुर ऊना हिमाचल प्रदेश से परिवार और रिश्तेदारों के 11 सदस्यों सहित नवांशहर के गांव नेहरोवाल में एक विवाह समारोह मैं जाने के इनोवा गाड़ी(एचपी -12 -जे -2142 ) में लिए निकले थे। इनोवा गाड़ी को ड्राइवर बिन्दा पुत्र हुक्म चंद चला रहा था। इसके इलावा गाड़ी में दीपक भाटिया के पिता सुरजीत भाटिया पुत्र गुरदास भाटिया , माता परमजीत कौर, चाचा सरुप चंद पुत्र गुरदास भाटिया, चाची बिंदर पत्नी सरूप चंद व मासी शिनो पत्नी अमरीक सिंह निवासी भटोली , शिनो की बेटी भावना (18) ,अंकु (20) , बेटा हर्षित (12 )व 2 अन्य सदस्यों के साथ नवांशहर के लिए रवाना हुए थे। हिमाचल सीमा पार कर उनकी गाड़ी जेजों दोआबा चोअ में से गुजर रही थी तो अचानक ही चोअ में पानी का बहाव तेज हो गया और उनकी गाड़ी पहले तो कीचड़ में धंस गई और उसके बाद पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगी।

गांव के लोगो के मुताबिक : जेजों गांव के मनोज कुमार, रोहित जैन, सचिन कुमार, शिवम प्रजात्या, दीपक शर्मा, परमजीत उर्फ ​​पम्मी ने बताया कि करीब साढ़े दस बजे जब वे खड्ड में आए बारिश के पानी को देख रहे थे तो एक हिमाचल प्रदेश की इनोवा गाड़ी जिसमें करीब 10-11 लोग सवार थे, चोअ के पानी में बह गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने वाहन में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाला जबकि बाकी लोग पानी में बह गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

टिप्पर माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी : बीत भलाई कमेटी और लोक बचाओ पिंड बचाओ संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में किया रोष प्रदर्शन

मृतक राजरानी के परिजनों को इंसाफ दिलाने और इलाके की मांगों को लेकर धरना दिया गढ़शंकर। बीते दिनों अड्डा झुंगियां में गांव भवानीपुर की महिला राजरानी की टिप्पर के नीचे आने से दर्दनाक मृत्यु...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेसी MLA राणा गुरजीत और राणा इंद्र प्रताप की 22.02 करोड़ की संपत्ति जब्त

पंजाब के कपूरथला से कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह और उनके बेटे, सुल्तानपुर लोधी से विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह की कंपनी राणा शुगर्स लिमिटेड की 22.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पहलवानों ने पुलिस की सिक्योरिटी की वापस : पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहीं छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहीं छात्राओं को दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट फैकल्टी के परिसर के बाहर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।...
article-image
पंजाब

14 नशीले टीकों सहित गिरफ्तार नशा तस्कर से 15 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद 

गढ़शंकर, 19 जनवरी : थाना गढ़शंकर पुलिस ने 14 नशीले टीकों सहित गिरफ्तार एक आरोपी से 15 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ गढ़शंकर...
Translate »
error: Content is protected !!