Lगढ़शंकर, 3 नवंबर : माहिलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति अविनाश चंद्र उर्फ साबी पुत्र हिमंत दास निवासी गांव मुगोवाल थाना माहिलपुर को 90 नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार एसएसआई सतनाम सिंह पुलिस पार्टी के साथ चैकिंग करते हुए अड्डा बड़ोआन पर थे तो उन्होंने उक्त व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो वह वापस जाने लगा तो उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 90 नशे की गोलियां बरामद हुई, जिस संबंधी थाना माहिलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
