94.36 करोड़ रुपये पर सवाल :कैग रिपोर्ट में बिना बजटीय प्रावधान के किए गए खर्च

by
एएम नाथ। शिमला : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य सरकार द्वारा बिना किसी बजटीय प्रावधान के 94.36 करोड़ रुपये खर्च करने पर सवाल उठाए हैं। सीएजी की 2023-24 की रिपोर्ट आज विधानसभा में रखी गई।
एक प्रमुख मद में बिना बजटीय प्रावधान के 27.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए और चार प्रमुख मदों के तहत 0.55 करोड़ रुपये के पुनर्विनियोजन के विरुद्ध 66.51 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जहां कोई बजटीय प्रावधान उपलब्ध नहीं था।
बजटीय प्रावधानों के बिना किए गए 94.36 करोड़ रुपये के व्यय वन एवं वन्यजीव, उद्योग एवं खनिज, सूचना प्रौद्योगिकी और शहरी विकास विभाग तथा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से संबंधित थे। धनराशि अनुपूरक बजट अनुमानों के माध्यम से प्राप्त की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बजटीय प्रावधानों के बिना पुनर्विनियोजन हिमाचल प्रदेश की बजट नियमावली के विपरीत है।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा 2023-24 में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को वापस लाने के निर्णय से भविष्य में अतिरिक्त वित्तीय प्रभाव पड़ेगा। वर्ष के दौरान आकस्मिकता निधि से कोई लेन-देन नहीं हुआ, जिसमें 31 मार्च, 2024 को 5 करोड़ रुपये शेष थे। नकद शेष के बारे में, हिमाचल सरकार ने राजकोष में न्यूनतम शेष बनाए रखने में सक्षम होने के लिए 2023-24 में पांच दिनों पर ओवरड्राफ्ट लिया। राज्य सरकार ने 324 दिनों तक बिना कोई अग्रिम लिए राजकोष में न्यूनतम शेष बनाए रखा, जबकि 36 दिनों में अग्रिम और ऋण लेकर न्यूनतम शेष बनाए रखा। 2023-24 में, हिमाचल को केंद्र सरकार से 39,173.05 करोड़ रुपये का अनुदान मिला, जबकि 2022-23 में 38,089.51 करोड़ रुपये मिले। इसमें विभिन्न केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के तहत प्राप्त 5,328.69 करोड़ रुपये और वित्त आयोग से अनुदान के रूप में 8,738.16 करोड़ रुपये शामिल हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

जाॅव ओरिएन्टेड ट्रेनिंग एंव प्लेसमेंट ड्राईव आईटीआई ऊना में 30 जून को

ऊना, 28 जून – आईटीआई ऊना में उद्यमि सहयोग परिषद गुरूग्राम एवं वोल्कस वैगन ग्रुप एकैडमी के सयुक्ंत तत्वाधन में 30 जून को प्रातः 9.30 बजे एक जाॅव ओरिएन्टेड ट्रेनिंग एंव प्लेसमेंट ड्राईव का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पोषण माह के तहत हो थीम आधारित गतिविधियों का आयोजन : डीपीओ अशोक शर्मा

एएम नाथ। धर्मशाला, 10 सितम्बर। 7वें पोषण माह के अंतर्गत आज मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत के कार्यालय में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

थुनाग में निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर लगाने के लिए आयोजकों का आभार : जयराम ठाकुर

थुनाग में जांचा 400 का स्वास्थ्य, सेतु वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया शिविर जंजैहली में अगले रविवार को लगेगा ऐसा ही कैम्प एएम नाथ। मंडी :  आपदाग्रस्त थुनाग में रविवार को सेतु वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर : आम आदमी पार्टी ने कर दिया एलान पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी होगी दिल्ली नेता प्रतिपक्ष

विधानसभा सत्र से पहले भाजपा की अहम बैठक, BJP दफ्तर में सीएम समेत मंत्री-विधायक पहुंचेनई नई दिल्ली ।  आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें नेता...
Translate »
error: Content is protected !!