राकेश शर्मा : देहरा/तलवाड़ा – देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टियों के पीठासीन, सहायक पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिए आज सोमवार को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में अंतिम चुनावी रिहर्सल आयोजित करवाई गई। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) शिल्पी बेक्टा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने मतदान कर्मियों को अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव करवाने की बात कही। 10 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा आयोजित इस तीसरे और अंतिम पूर्वाभ्यास में 500 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
पूर्वाभ्यास के दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी और व्यवहारिक बारीकियों बारे बताते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने चुनाव कर्मियों से कहा कि चुनाव करवाते समय हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और सर्वाधिक हो। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए फील्ड में तैनात कर्मचारी को स्वयं के विवेक से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करवाना भी चुनाव कर्मियों की जिम्मेदारी है। इस दौरान नायब तहसीलदार निर्वाचन महेश्वर चौधरी ने चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया।
98 बूथों के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां : रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए 100 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दो मतदान केंद्र महिला स्टाफ द्वारा संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला संचालित मतदान केंद्रों को छोड़ अन्य सभी 98 बूथों के लिए पोलिंग पार्टिेयां आज रवाना हो गई हैं। वहीं महिला संचालित मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां कल रवाना होंगी।