जिले के 80 गांवों में कोविड-19 बचाव संबंधी हो चुका है पूर्ण टीकाकरण: अपनीत रियात

by

100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण करवाने वाले गांवों की पंचायतों को जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा विशेष तौर पर सम्मानित
डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को टीकाकरण करवाने की अपील की
374 गांवों में टीकाकरण की लग चुकी है 100 प्रतिशत पहली डोज-जिले में अब तक हो चुका है 20 लाख से ज्यादा टीकाकरण, रोजाना 20 हजार के करीब हो रही है वैक्सीनेशन
होशियारपुर, 30 जनवरी:
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जिले के 80 गांवों में 100 प्रतिशत योग्य लाभार्थियों का कोविड-19 बचाव संबंधी पूर्ण टीकाकरण(दोनों डोजें) किया जा चुका है और आने वाले समय में यह संख्या और बढऩे वाली है। उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के 374 गांवों में सभी योग्य लाभार्थियों को 100 प्रतिशत पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण करवाने वाली पंचायतों को विशेष तौर पर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन -रात कार्य कर रही है। यही कारण है कि जिले में 20 लाख से ज्यादा कोविड बचाव संबंधी टीकाकरण किया जा चुका है और रोजाना 20 हजार के करीब कोविड वैक्सीनेशन की जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि दूसरी डोज से वंचित लाभार्थी तय समय पर अपना टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जरुर करवाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें भी जिले के सभी गांवों व शहरों में टीकाकरण कर रही है, जिसके अंर्तगत डोर टू डोर अभियान चला कर घर बैठे योग्य लाभार्थी का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण के लिए घर आएं तो उन्हें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोविड-19 से बचाव में आपकी मदद करता है, इस लिए सभी टीकाकरण जरुर करवाएं ताकि कोविड के बुरे प्रभावों से बचा जा सके।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि वर्ष 2007 या उससे पहले पैदा हुए बच्चे कोविड-19 बचाव संबंधी टीकाकरण के योग्य है। इस लिए वे अपने स्कूलों में लगे कैंपों या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि आने वाले समय में उनकी पढ़ाई को लेकर उन्हें किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क जरुर पहने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एसपी और डीएसपी आग में झुलसे : पंजाब के अमृतसर में हुआ बड़ा हादसा

 अमृतसर :  अमृतसर की घटना में पंजाब पुलिस के एक एसपी और एक डीएसपी आग में गंभीर रूप से झुलस गए. फिलहाल दोनों अधिकारियों को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बेटी और मां ने बनाए एक-एक बॉयफ्रेंड: दोनों ने जो किया वह तो सहेली भी नहीं करती

जयपुर. राजधानी जयपुर के नजदीक स्थित कोटपूतली जिले में रहने वाली कोमल नाम की एक युवती ने इतना कठोर कृत्य किया है कि पुलिस अफसर भी हैरान हैं। कोमल ने अपनी मां रेखा और...
article-image
पंजाब

ESI क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार : 30 हजार मांगे इलाज के बिल मंजूर करने को

लुधियाना :  लुधियाना में विजिलेंस टीम ने बुधवार को ESI डिस्पेंसरी ढंडारी कलां में तैनात क्लर्क रविंदर सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी बिलों...
article-image
पंजाब

ड्रग मनी , 110 ग्राम नशीले पदार्थ, 5 ग्राम हेरोइन सहित एक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

माहिलपुर, 11 जून  : माहिलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 110 ग्राम नशीले पदार्थ, 5 ग्राम हेरोइन व साढ़े पांच हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट अधीन मुकदमा दर्ज...
Translate »
error: Content is protected !!