*2.50 करोड़ से निर्मित गड़प्पा मोड़-बागडू-बसनूर सड़क का विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने लोकार्पण : पारंपरिक घराट के पुनरुद्धार हेतु ₹2 लाख देने की घोषणा*

by
“हर गांव को सड़क से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता” – केवल सिंह पठानिया*
एएम नाथ। शाहपुर, 20 जुलाई : शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज ₹2.50 करोड़ की लागत से बनी गड़प्पा मोड़-बागडू-बसनूर सड़क का विधिवत लोकार्पण किया। यह सड़क नाबार्ड परियोजना के अंतर्गत तैयार की गई है।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव को चरणबद्ध ढंग से सड़क नेटवर्क से जोड़ा जाए, जिससे आमजन को सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके। इस नई सड़क से बागडू और बसनूर पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जनकल्याण से जुड़ी परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस मार्ग पर बस सेवा भी शुरू की जाएगी, जिससे लोगों को और अधिक सुविधा प्राप्त होगी।
केवल पठानिया ने कहा मैं शाहपुर विधानसभा का प्रथम सेवक हूं और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
स्थानीय मांग को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने नौशहरा निवासी प्रीतम चंद के पारंपरिक घराट के पुनरुद्धार हेतु ₹2 लाख की सहायता देने की घोषणा भी की।
इससे पूर्व उन्होंने रैत में जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बसनूर पंचायत प्रधान उषा धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सड़क निर्माण हेतु आभार जताया और पंचायत की अन्य समस्याएं भी उनके समक्ष रखीं।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बी.एस. ठाकुर, सहायक अभियंता विपुल, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, नवनीत शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, नायब तहसीलदार शाहपुर राजिंदर पठानिया, बलविंदर गुलेरिया, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा,अमरनाथ, पूर्ण चंद, पवन, अनीता चौधरी, प्रीतम ,स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

कोविड़ संक्रमण के चलते सेना भर्ती स्थगित

ऊना 3 फरवरी: जिला ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर के लिए 5 से 20 फरवरी तक होने वाली सेना भर्ती कोरोना संक्रमण को मध्यनज़र रखते हुए स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी निदेशक सेना...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मेरे पिता अक्सर शराब के नशे में मेरे साथ यौन शोषण करते थे, करते थे मुझ पर हिंसा- जब मैं छोटी थी : स्वाति मालीवाल

दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हाल ही में बीबीसी के एक प्लेटफार्म पर अपनी बचपन की दर्दनाक यादों को साझा किया, जब उन्होंने अपने पिता द्वारा यौन शोषण का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जलती चिता से जब चीख उठा इंसान : चीखते हुए बोला- बचाओ और फिर ?

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के माधोपुर के श्मशान घाट पर हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना घटी जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरत में डाल दिया। घटना रविवार की है, जब एक 22...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बालिका सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक – DC मनमोहन शर्मा

एएम नाथ। सोलन : उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है। मनमोहन शर्मा आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा आयोजित...
Translate »
error: Content is protected !!