कार से महिला ने दागीं गोलियां : एक के बाद एक किए 5 हवाई फायर

by

लुधियाना : पंजाब में हथियारों को प्रमोट करने वाले गानों पर बैन है, वहीं सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो शेयर और वीडियो अपलोड करने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंद्ध है। बावजूद इसके कुछ लोग हथियारों के साथ टशनबाजी दिखाने के लिए नियमों को ताक पर रखते हुए ऐसे फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

हालांकि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।

वहीं पंजाब के लुधियाना में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला के अजीब ही शौक देखने को मिले हैं। महिला चलती कार में से हथियार बाहर निकालती है और एक के बाद एक दनादन पांच हवाई फायर करती है।

हैरानी की बात यह है कि महिला तो अपनी टशनबाजी कर रही थी, लेकिन उसकी यह टशनबाजी किसी की जान भी ले सकती थी। जैसे महिला गोलियां चला रही है ऐसे में इस फायर दौरान गोली किसी राहगीर को भी लगी सकती थी। लेकिन, महिला के सिर पर टशनबाजी का भूत सवार था। महिला ने फायरिंग की वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपलोड की है। वहां से यह वीडियो वायरल हो गई। हैरानी बात यह है कि सरेआम हवाई फायर करने के बाद भी पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।

दरअसल, पंजाब में लगातार अवैध हथियारों के साथ वारदातें हो रही हैं। लोगों का हथियारों की तरफ रूझान बढ़ने लगा है। हर जिले में लाइसेंसी हथियार लेने की होड़ लगी हुई है। युवा हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं। अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।

लुधियाना में महिला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में पगड़ीधारी युवक बैठा और उसके साथ एक महिला बैठी हुई है। वह व्यक्ति से उसका पिस्तौल लेती है और फिर चलती कार से बाहर की तरफ हाथ कर हवाई फायर कर देती है। उसने एक के बाद एक पांच हवाई फायर किए। हालांकि, यह वीडियो किस इलाके की है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

पता चला है कि कार में बैठा युवक सराभा नगर का रहने वाला है और महिला हंबड़ा रोड की है। फायर करते हुए की वीडियो बनाकर इसे इंस्टाग्राम स्टेट्स भी लगाया है। हालांकि, अब वीडियो डिलीट हो गई है। क्योंकि, स्टेट्स 24 घंटों के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है। पुलिस के पास इस बात की शिकायत पहुंच गई है। कमिश्नरेट पुलिस के सीनियर अधिकारी इस पर जांच करने में जुटे है कि आखिर उक्त महिला कौन है जो गोलियां चला रही है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रेन ट्यूमर सभी कैंसरों का लगभग 2% – ब्रेन ट्यूमर हर उम्र में हो सकता : डॉ. प्रदीप शर्मा

होशियारपुर, 8 जून: “ब्रेन ट्यूमर सभी कैंसरों का लगभग 2% है। दुनिया भर में हर दिन ब्रेन ट्यूमर के लगभग 500 नए मामलों का निदान किया जाता है और उनमें से अधिकांश वंशानुगत नहीं...
article-image
पंजाब

अंबेडकर भवन में आयोजित नि:शुल्क मैडीकल का बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया

गढ़शंकर: स्थानीय नंगल पर मार्ग खानपुर गेट के समीप स्थित डा. बी.आर. अंबेडकर भवन गढ़शंकर में  स्थापित गौतम बुद्ध चैरीटेबल डिस्पैंसरी में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी नि:शुल्क मैडीकल जांच कैंप आयोजित...
article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर रौड़ी की ओर से गांवों की कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए कई सड़कों का उद्घाटन

गढ़शंकर, 23 सितंबर :  ग्रामीण ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने...
article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

चंबा में अंडर-19 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ : शिक्षा के साथ खेलों का भी विधार्थी जीवन में विशेष महत्व  : डीसी मुकेश रेपसवाल 

उपायुक्त चंबा ने किया  खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एएम नाथ। चम्बा  : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है इसलिए विधार्थी  शिक्षा के...
Translate »
error: Content is protected !!