मेडिकल स्टोरों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

by

गुरदासपुर। थाना कलानौर के गांव वडाला बांगर और पुलिस जिला बटाला के गांव दालम में मेडिकल स्टोरों पर फायरिंग करने के मामले में जिला गुरदासपुर की पुलिस ने दो आरोपितों को 18 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों से दो पिस्टल और आठ रौंद बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने अमेरिका में बैठे सरगना के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों ने वडाला बांगर के मेडिकल स्टोर मालिक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

एसएसपी आदित्य ने बताया कि मामले में आरोपित सरबजीत सिंह उर्फ साबी निवासी पबाराली, थाना डेरा बाबा नानक और लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी खैहरा रोड, थाना किला लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपितों से प्राथमिक पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि दोनों ने इन वारदातों को अमेरिका में रहते गांव दालम निवासी अमृत दालम के इशारे पर अंजाम दिया था।

गांव वडाला बांगर के मेडिकल स्टोर मालिक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जबकि गांव दालम के मेडिकल स्टोर पर गोलियां चलाने की वजह की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों की आयु 20 से 23 साल के बीच है। पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है ताकि इनके बैकवर्ड-फारवर्ड लिंक के बारे में पता लगाया जा सके।

ज्ञात रहे कि पुलिस थाना कलानौर के तहत आते अड्डा वडाला बांगर स्थित खैहरा मेडिकल स्टोर पर सोमवार को मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों ने गोलीबारी की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद स्टोर मालिक हरजीत सिंह के बेटे को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।

इस दौरान गोली लगने से स्टोर के शीशे टूट गए थे। इसके कुछ ही देर के बाद बटाला-डेरा बाबा नानक रोड पर स्थित अड्डा दालम में गुरु नानक मेडिकल स्टोर के मालिक और कांग्रेस के पूर्व सरपंच डॉ. जोगा सिंह पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोलियां चला दी थी।

गोलियां लगने से डाक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला पहुंचाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डी.जी.पी गौरव यादव ने पुलिस लाइन होशियारपुर में किया सैमीनार हाल का उद्घाटन : गजटिड अधिकारियों के लिए एक आफिसर्ज मैस का भी रखा नींव पत्थर

होशियारपुर, 04 अगस्त:  डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी) पंजाब गौरव यादव की ओर से डी.आई.जी जालंधर रेंज स्वप्न शर्मा व एस.एस.पी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल की उपस्थिति में आज पुलिस लाइन होशियारपुर में सैमीनार...
article-image
पंजाब

नवांशहर की पुलिस चौकी आसरों पर हुए हैंड :हथियारों सहित केजेडएफ के तीन सदस्य काबू ग्रेनेड हमले का केस भी सुलझाया :

जालंधर : प्रदेश पुलिस द्वारा पंजाब को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को हथियारों सहित काबू...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में बरतन स्टोर को आग लगने से लाखों का नुकसान 

गढ़शंकर  : गत रात्रि गढ़शंकर शहर के मुख्य बाजार में एक बरतन की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। दमकल गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया किंतु तब...
article-image
पंजाब

1 देसी पिस्तौल, 15 जिंदा रौंद, 265 ग्राम हेरोइन, 15 नशे के टीके, 28 किलो चूरा पोस्त व 8 हजार रुपये की ड्रग मनी सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

गढ़शंकर, 21 फरवरी : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 15 जिंदा रौंद, 265 ग्राम हेरोइन, 15 नशे के टीके, 28 किलो चूरा पोस्त व 8 हजार रुपये की ड्रग मनी सहित तीन...
Translate »
error: Content is protected !!