20 हजार श्रद्धालुओं ने मणिमहेश के छोटे शाही स्नान पर लगाई डुबकी

by

एएम नाथ : मणिमहेश  : मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी के मौके पर छोटे शाही स्नान में 20 हजार शिव भक्तों ने डल झील में आस्था की डुबकी लगाई। अधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू हो गई है, जो बड़े शाही स्नान राधाष्टमी को संपन्न होगी।

यात्रा शुरू होने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि होना शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह 11:50 बजे से लेकर शनिवार रात 9:35 बजे तक स्नान के लिए शुभ मुहूर्त रहा। इस शुभ मुहूर्त में हजारों शिव भक्त आस्था की डुबकी लगाने के लिए डल झील पहुंचे। इनमें भद्रवाह व डोडा से आए श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रही। वीरवार रात को ही श्रद्धालु अपनी छड़ियों के साथ डल झील तक पहुंच गए थे।

शुक्रवार सुबह उन्होंने भगवान शंकर का नाम लेकर शुभ मुहूर्त में डल झील में स्नान किया। वीरवार रातभर शिव भक्त भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहे। रात को चौथे पहर में कैलाश पर्वत में चमकने वाली मणि को देखते ही श्रद्धालुओं में नया जोश भर गया। पूरा कैलाश पर्वत भगवान शंकर के नाम से गूंज उठा। 31 अगस्त को राधाष्टमी का बड़ा शाही स्नान होगा।

यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके लिए प्रशासन ने जगह-जगह पंजीकरण करवाने की व्यवस्था की है। पहली बार गुईनाला में पंजीकरण की अलग से व्यवस्था की गई है। वहां पर यात्रियों के बैठने के लिए उचित इंतजाम भी किए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि छोटे न्हौण पर 20 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। बड़े स्नान में यह आंकड़ा लाखों में पहुंच सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जख्मी की दूसरी पुस्तक ‘शहनाई और जनाजा’ का लोकार्पण

गढ़शंकर। दोआबा साहित्य सभा तथा दर्पण साहित्य सभा दुआरा अयोजित समागम में ओम प्रकाश जख्मी की दूसरी पुस्तक ‘शहनाई और जनाजा’ का लोकार्पण किया गया। इस दौरान दोआबा साहित्य सभा तथा दर्पण साहित्य सभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

एएम नाथ। चम्बा जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में उपायुक्त मुकेश रेपसपाल...
article-image
पंजाब

Vivek Gupta, MD Ambey Group,

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/July 10 : In an exclusive conversation with senior journalist Sanjiv Kumar, Mr. Vivek Gupta, Managing Director of Ambey Group, expressed deep concern over the rising threat of climate change. Highlighting...
article-image
हिमाचल प्रदेश

श्रावण आष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर विधायक सुदर्शन बबलू ने ली बैठक : अधिकारियों को मेले के सफल संचालन के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रोहित जसवाल।  श्री चिंतपूर्णी(ऊना), 23 जुलाई। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 25 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेले के तैयारियों एवं प्रबंधनों को लेकर माईदास सदन में श्री चिंतपूर्णी...
Translate »
error: Content is protected !!