समय पर होंगे पंचायत व निकाय चुनाव ! प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव की तैयारियों को राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया तेज

by

एएम नाथ । शिमला :हिमाचल प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव की तैयारियों को राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज कर दिया है। यह कदम समय पर चुनाव कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। शहरी निकायों के मतदाता सूची को तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसमें भारतीय चुनाव आयोग के डाटा का उपयोग किया जा रहा है।

सरकार द्वारा नवगठित नगर निकायों के लिए चुनाव की अवधि निर्धारित करने की अधिसूचना के बाद, शहरी विकास विभाग से नगर निकायों की स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। जनवरी से पहले पंचायत और अप्रैल से पहले नगर निकायों के के चुनाव होंगे।

वर्तमान में प्रदेश में 74 नगर निकाय हैं, जिनमें से शिमला को छोड़कर अन्य नगर निगमों में चुनाव होंगे। सरकार की अधिसूचना के अनुसार, बद्दी, ऊना और हमीरपुर में तीन नए नगर निगम स्थापित किए गए हैं। धर्मशाला, पालमपुर, सोलन और मंडी पुराने नगर निगम हैं, जहां चुनाव संभावित हैं।

इसके अतिरिक्त, लगभग 13 नगर परिषद और नगर पंचायतें भी नई बनी हैं, हालांकि कुछ के क्षेत्र में बदलाव आया है। प्रदेश में कुल 3577 पंचायतों, 12 जिला परिषदों और 91 ब्लाक समितियों के चुनाव भी होने हैं। प्रदेश में केवल नगर निगमों के पार्षदों का चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर होता है। जिसके बाद महापौर और उपमहापौर का चयन नियमों के तहत होता है। सभी नगर पंचायत, नगर परिषद और पंचायतों से लेकर जिला परिषद सदस्यों के चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर नहीं होते हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

विक्ट्री संस्था ने डीसी राघव शर्मा को भेंट किए 2000 एन-95 मास्क

ऊना (11 फरवरी)- उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को विक्ट्री इंडिया नेशनल संस्था ने आज 2000 एन-95 मास्क भेंट किए। संस्था की ओर से विनय अग्निहोत्री व विशाल गर्ग से मास्क उपायुक्त को दिए। उपायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुग्ध उत्पादकों के मासिक भुगतान में वृद्धि : मासिक भुगतान 8.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.62 करोड़ रुपये

एएम नाथ। शिमला  ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। दूध की खरीद मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि के परिणामस्वरूप सरकार द्वारा की जा...
हिमाचल प्रदेश

निबंध में पलक तथा भाषण में काशवी अव्वल : जिला स्तरीय राजभाषा हिन्दी पखवाडे का आयोजन

धर्मशाला, 12 सितंबर। भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा़ द्वारा जिला स्तरीय राजभाषा हिन्दी पखवाडे का आयोजन कांगडा इन्टरनैशनल स्कूल शाहपुर जिला कांगडा़ में किया गया। हिन्दी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रोत्साहन व उत्थान, विकास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*आशीष बुटेल ने किया पालमपुर अस्पताल में फिजियोथैरेपी यूनिट का शुभारंभ : घुग्घर टांडा में बास्केटबॉल मैदान नवीनीकरण का लोकार्पण और सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास*

एएम नाथ।  पालमपुर, 29 सितंबर :  विधायक पालमपुर आशीष बुटेल ने आज सिविल अस्पताल पालमपुर में फिजियोथैरेपी यूनिट का विधिवत्त शुभारंभ किया।  इस दौरान विधायक ने धौलाधार रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सीरज कटोच...
Translate »
error: Content is protected !!