गढ़शंकर – गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से भारतिया जनता पार्टी की प्रत्याशी निमिषा मेहता ने कहा कि गढ़शंकर की जनता व मेरी बहने मुझे विधायक बनाने के लिए मेरे पक्ष में मतदान करेंगे। सतलुज ब्यास टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी अरसे से गढ़शंकर इलाके में लोगों से मिलकर काम कर रही है और वह देखकर हैरान हैं कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी बीत इलाके के लोग पीने वाले पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां सरकारी बोरवेल लगे हैं अगर उनकी मोटर खराब हो जाती है तो उन गांवों के रहने वाले लोगों के लिए अपनी जरूरी कार्य करने तक मुश्किल हो जाते हैं और इसका सबसे ज़्यादा खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है और उन्हें पानी लाने के लिए पहाड़ी इलाके में कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य अपने इलाके के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए मिशन रोजगार के तहत हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने, महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने, इलाके के सभी गांवो को जाने वाली सड़कों का कायाकल्प कर सुंदर व मजबूत बनाने, जंगली जानवरों से कंडी इलाके के किसानों की फसलें बर्बाद करने पर उचित मुआवजा दिलाने, आवारा पशुओं के लिए कोमी गाय मिशन के तहत गौ सफारी की स्थापना करने, मिशन जल शक्ति के तहत हर गांव में 24 घंटे स्वच्छ जल की सप्लाई को यकीनन बनाने, मिशन सफेद क्रांति के तहत इलाके में किसानों को दुग्ध उत्पादन के लिए उचित कदम व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा ताकि लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सके और केंद्र सरकार की सहायता से दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जायेगी जिससे उन्हें दुग्ध के सही मूल्य मिल सकेगा।
गढ़शंकर शहर में लगते ट्रैफिक जाम के लिए वह केंद्र सरकार से बायपास की स्थापना जल्द से जल्द करने की कोशिश करेगी, माहिलपुर व गढ़शंकर शहर में सीवरेज सिस्टम लाने व शहरों का सुन्दर्य कर्ण करने, सैला खुर्द को सुंदर बनाने के साथ साथ गांवो में तलाबों का सुन्दर्य कर्ण करने के साथ साथ उनमे आय के लिए मच्छी पालन करने की नीति बनाई जाएगी जिससे रोजगार के साथ साथ पंचायतों को आय प्राप्त होगी।
नशा मुक्ति के लिए करेंगे वैकल्पिक व्यवस्था….
निमिषा मेहता ने कहा कि गढ़शंकर इलाके से नशे के गंदे धंधे को बंद कराने के लिए वह उचित व्यवस्था करेगी और नशे का धंधा करने वालों को इसे छोड़ने के लिए तैयार करेंगे। नशे के आदी और उसे छोड़ने वाले लोगों के लिए इलाज उपलब्ध कराया जएगा।
सुंदर व मजबूत सड़कें, हर युवा को रोजगार, पीने का स्वच्छ पानी व महिलाएं हो स्वाबलंबी….आवारा व जंगली जानवरों का करेंगे इंतजाम। यही मेरा मिशन….निमिषा मेहता
Feb 17, 2022