एएम नाथ : शिमला। जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला के उदयपुर की रहने वाली एक महिला के गायब होने के बाद उसकी लाश पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र कीरतपुर में मिलने और इस महिला की चार साल की बच्ची लापता होने का मामला हिमाचल विधानसभा में उठा।इस मामले में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच गंभीरतापूर्वक कर रही है।
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान लाहुल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह किया कि हिमाचल सरकार पंजाब सरकार से मामले को उठाए। ताकि 20 दिनों से गायब बच्ची का कोई सुराग मिल सके।
जम्मू कश्मीर का रहने वाला आरोपित : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता के साथ गुमशुदा बच्ची की तलाश कर रही है। इसके साथ आरोपित की भी तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया में यह लग रहा है कि आरोपित जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है।
13 अगस्त को कुल्लू आई थी महिला : महिला उपचार के लिए कुल्लू गई थी, जहां से वह गायब हो गई। यह घटना 13 अगस्त की है। इस महिला का शव कीरतपुर पुलिस थाना के तहत बरामद हुआ, लेकिन बच्ची नहीं मिली। महिला का नाम सपना है, जिसकी हत्या हुई है। पुलिस ने जांच टीम बना रखी है और बहुत जल्द आरोपित सामने होगा।
