प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देना राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य – हरपाल सिंह चीमा

by

श्री चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब में आयोजित समारोह में की शिरकत
– महान दानी लाला महिंदर राम चुम्बर स्मारक पुस्तकालय का किया उद्घाटन
गढ़शंकर/होशियारपुर, 29 अगस्त :  प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देना राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में खोले गए स्कूल ऑफ एमिनेंस स्कूलों से 44 बच्चे जे.ई.ई. परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं।

यह विचार पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने श्री गुरु रविदास जी के श्री चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब में ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के संस्थापक बाबा बनता राम घेड़ा और बाबा सुमन दास जी के जन्मदिवस पर आयोजित समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने संगतों को समारोह की बधाई देते हुए समूची प्रबंधक कमेटी की इन प्रयासों के लिए प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 5 हजार अनुसूचित जाति परिवारों के एस.सी. कॉर्पोरेशन के कर्ज माफ करके इन दलित परिवारों को बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुरु घर में प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेगी, ताकि देश-विदेश से गुरु दर्शन के लिए आने वाली संगतों को कोई परेशानी न हो।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने महान दानी लाला महेंद्र राम चुम्बर, निवासी मीरपुर जट्टां स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी और विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, अध्यक्ष आप एस.सी. विंग पंजाब ने कहा कि गुरु घर में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार ने इसी स्थान पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च करके 1100 फीट गहरा ट्यूबवेल लगाकर संगतों को बड़ी राहत प्रदान की है और भविष्य में संगतों को कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर रछपाल राजू, निदेशक एस.सी. कॉर्पोरेशन, गुरु घर के अध्यक्ष संत सुरिंदर दास और ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल.आर.विर्दी ने जहां पंजाब के वित्त मंत्री, डिप्टी स्पीकर और संगतों का समारोह में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया, वहीं उन्होंने गुरु घर में संगतों को होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी द्वारा आईं प्रमुख हस्तियों और संत-महापुरुषों को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गायकों और कीर्तनी जत्थों ने भी हाजिरी भरी। इस अवसर पर पंजाब भर, विशेष रूप से मालवा क्षेत्र से बड़ी संख्या में संगतों और सेवादारों ने जहां लगातार तीन दिन तक संगतों के लिए लंगर लगाया, वहीं सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संत मांगन दास मध्य प्रदेश, संत बख्शी राम जगाधरी, संत सैम प्रकाश ननहेड़ी हरियाणा, संत जीवन दास ललितपुर उत्तर प्रदेश, संत शील प्रसाद उत्तराखंड, संत दयाल बंगा, संत गिरधारी लाल, संत करम चंद बीणेवाल, मनजीत मुगोवालिया, अध्यक्ष डॉ. अंबेडकर सभा महाराष्ट्र, एल.आर.विर्दी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि धर्म मिशन, राहुल बद्धन नई दिल्ली, नाजर राम मान, चेयरमैन गुरु घर, प्रिंसिपल सरूप चंद गढ़शंकर, सुरजीत सिंह खानपुरी, हरबंस सिंह इंस्पेक्टर पुलिस, नरंजन सिंह पोस्टमास्टर दुराहा, दलवीर राज, उपाध्यक्ष आदि धर्म मिशन भारत, सुखचैन सिंह काला, मनजीत मगोवालिया, सुरिंदर सिंह और राज कुमार डंगरपुर आदि भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस का बड़ा कदम : 112 डायल करके हाइवे एक्सीडेंट और साइबर अपराध की दें सूचना

चंडीगढ़ :  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे आपातकालीन सेवाएं और भी बेहतर और सुलभ हो गई हैं। अब, पंजाब में नागरिक 112 डायल करके...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

4000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के नितिन गडकरी ने किए शिलान्यास एवं उदघाटन, बिजली महादेव रोपवे की आधारशिला भी रखी – 4000 करोड़ रुपये की इन विभिन्न परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश के विकास को बल मिलेगा : नितिन गडकरी

अजायब सिंह बोपाराय/ एएम नाथ ।  हमीरपुर, 05 फरवरी :  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हमीरपुर के पुलिस मैदान में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के राष्ट्रीय राजमार्गों...
article-image
पंजाब

Big Breakthrough for Farmers of

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 19 – In a major boost for the agricultural community of Dasuya and nearby regions, Sonalika International Tractors Ltd., one of India’s leading and most trusted tractor manufacturers, has opened an authorized...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में अध्यापकों के बौधिक ज्ञान में बढ़ोतरी करने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप संपन्न

गढ़शंकर। शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापन कर रहे अध्यापकों के बौधिक ज्ञान में बढ़ोतरी करने के लिए बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज में बेहतर लिखने व बेहतर उच्चारण विष्य...
Translate »
error: Content is protected !!