सुंदरनगर में भूस्खलन : एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 7 की मौत, मलबे के नीचे से काफी देर तक लोगों की चीख-पुकार देती रही सुनाई

by

एएम नाथ।  सुंदरनगर : मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में देर शाम हुए भीषण भूस्खलन ने कहर बरपाया। जंगम बाग बीबीएमबी कॉलोनी में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, भूस्खलन की चपेट में गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनू का घर आ गया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता था। हादसे के वक्त घर में गुरप्रीत, उसकी पत्नी भारती (30), ढाई साल की बेटी कीरत और मां सुरेंद्र कौर मौजूद थे। भारी बारिश के चलते घर के पीछे की पहाड़ी से आया मलबा पूरे मकान पर गिर गया, जिससे सभी लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में बीबीएमबी कॉलोनी की शांति देवी का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। वह मकान में अकेली रहती थीं और भूस्खलन की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई। हादसे के वक्त एक स्कूटी और टाटा सुमो गाड़ी भी उस क्षेत्र से गुजर रही थी। मलबे की चपेट में आने से स्कूटी सवार प्रकाश शर्मा, निवासी डढयाल, और गाड़ी में सवार राहुल, निवासी सुंदरनगर की भी जान चली गई।

भूस्खलन के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहत दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। हादसे के एक घंटे के भीतर भारती और कीरत को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। रात करीब डेढ़ बजे गुरप्रीत का और सुबह पांच बजे उसकी मां सुरेंद्र कौर का शव मलबे से निकाला गया। मृतक गुरप्रीत सिंह सुंदरनगर में प्राइवेट बस चलाता था और बीबीएमबी कॉलोनी में ही परिवार के साथ रहता था। उसके भाई परमीत सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मलबे के नीचे से काफी देर तक लोगों की चीख-पुकार सुनाई देती रही, लेकिन भारी मलबे के कारण बचाव कार्य में समय लग गया।   रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रात 11 बजे के करीब मलबे में एक गाड़ी का बंपर मिला, जिससे वाहन के दबे होने की आशंका जताई गई। सुबह 9:46 बजे राहत दल ने वाहन और उसके चालक का शव मलबे से बरामद किया। प्रशासन की ओर से पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन रातभर जारी रहा। हालांकि मंगलवार सुबह छह बजे से हो रही भारी बारिश ने राहत कार्य में खलल डाला। सभी शवों को सुंदरनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चम्बा जिले में 25 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

एएम नाथ। चम्बा :  जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्बा के अध्यक्ष मुकेश रेपसवाल ने सोमवार, 25 अगस्त को जिला चम्बा के सभी शैक्षणिक संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

छात्रों के साथ न हो अन्याय इसलिए निष्पक्ष जांच है ज़रूरी : अरनी विश्वविद्यालय के चांसलर के साथ हुई घटना  समेत अन्य मामलों की जाँच करवाए सरकार : जयराम ठाकुर

जो ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है वह शर्मनाक, यूनिवर्सिटी को नियम क़ानून से चलवाए सरकार पूरे मामले में जल्द से जल्द हो उचित कार्रवाई एएम नाथ। शिमला :  अरनी विश्वविद्यालय के चांसलर के साथ...
article-image
पंजाब

दो करोड़ दे दो…गुरदासपुर में किसान से मांगी रंगदारी; परिवार को दी जान से मारने की धमकी

बटाला :  थाना घनिए के बांगर के अधीन गांव नवां किला देसा सिंह के किसान से दो करोड़ रंगदारी मांगी गई। विदेशी नंबर से भेजे वॉइस मैसेज में आकॉलरोपित ने रुपये नहीं देने पर...
article-image
पंजाब , हरियाणा

तिवारी ने चंडीगढ़ को दिया भरोसा : भाजपा के शासनकाल में खोए 10 साल की भरपाई की जाएगी : मनीष तिवारी

चंडीगढ़, 3 मई: चंडीगढ़ से इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार मनीष तिवारी ने शहर के लोगों को भरोसा दिया कि वह भाजपा के शासनकाल में खोए गए कीमती दस सालों की भरपाई करेंगे। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!