लैंगिक समानता, पॉक्सो एक्ट जागरूकता व महिलाओं की सुरक्षा पर की चोट

by

मिशन शक्ति के तहत 12 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के समापन पर शकुंतला मेमोरियल बीएससी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सरोल में किया जागरूक

किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल मजदूरी और बाल विवाह के प्रति किया जागरूक

एएम नाथ। चम्बा :  महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश राय के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति के तहत 12 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के समापन पर शुक्रवार को शकुंतला मेमोरियल बीएससी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सरोल चम्बा में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन नवीन चौणा ने की। शिविर का उद्देश्य लैंगिक समानता, पॉक्सो एक्ट जागरूकता, महिलाओं की सुरक्षा, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य एवं मातृत्व संबंधित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना था।


शिविर के दौरान मनोहर नाथ जिला मिशन समन्वयक ने कहा कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य किशोरियों को कौशल विकास, एनीमिया व सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम से अवगत करवाकर उनके जागरूकता स्तर को बढ़ाना है। इसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती ज्योति ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न और “संकल्प हब” की भूमिका पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया।
सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी श्रीमती मधु भारद्वाज ने “सखी वन स्टॉप सेंटर” और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन एवं लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम कानून पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।


जागोरी संस्था की जिला समन्वयक श्रीमती उमा देवी ने खून की कमी (एनीमिया) जैसे गंभीर विषयों पर उपयोगी जानकारियाँ साझा की।
उन्होंने कहा कि यह जागरूकता शिविर समाज में महिलाओं और किशोरियों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ एवं समान अवसरों वाले वातावरण के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
इस दौरान विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान ने किशोरियों को पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन कपिल शर्मा ने बाल विवाह और बाल मजदूरी के प्रति जागरूक किया। अंत में कॉलेज के चेयरमैन नवीन चौणा ने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी का विशेष धन्यवाद किया और आग्रह किया कि संस्थान में समय समय पर इस तरह के जागरूगता अभियान का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहे। शिविर में विभाग से अरुण, अपराजिता, रेखा, शिवालिका व मुस्कान के साथ संस्थान के समस्त कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में मत्स्य आखेट से हटा प्रतिबन्ध, मछुआरों का रोजगार शुरु

एएम नाथ। बिलासपुर 16 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के जलाश्यों एवं सामान्य नदी नालों व इनकी सहायक नदियों में 20 हजार से अधिक मछुआरे मछली पकड़ कर अपनी रोजी रोटी कमाने में लगे हैं।...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

12 करोड़ 84 लाख से बनने वाली गढ़शंकर संतोषगढ़ सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर : मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने रखा

काग्रेस छोड़ कर आधा दर्जन से अधिक सरपंच व पूर्व सरपंच आप में शामिल गढ़शंकर। गढ़शंकर से संतोषगढ़ तक की सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर अड्डा झूगियां में लोक निर्माण व ऊर्जा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जग्गू भवानपुरिया और बंबीहा गैंग में हो सकती गैंगवार….इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट

अमृतसर। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गिरोह और विदेश से आपरेट कर रहा मन घनशामपुरिया का बंबीहा गैंग पंजाब के माझा जोन में किसी भी समय भिड़ सकते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा सीटों के साथ ही 6 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनावों के लिए भी टिकटों का एलान कल हो सकता

एएम नाथ । शिमला : लोकसभा सीटों के साथ ही 6 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनावों के लिए भी टिकटों का एलान हो सकता है। बीते दिनों आयोजित बैठक में प्रत्याशियों के नामों की...
Translate »
error: Content is protected !!