विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा के मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत

by

विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित

चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण की फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार

निर्माण को केंद्रीय संस्था या आउटसोर्स एजेंसी से वित्त पोषण की योजन : विधानसभा अध्यक्ष

एएम नाथ। चम्बा, (सिहुन्ता) :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया ।

कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने का भरोसा दिया ।
उन्होंने विद्यालय द्वारा गुणवत्ता शिक्षा के सभी निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना भी की।


विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में भटियात विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रस्तावित चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। टनल निर्माण के लिए केंद्रीय संस्था या आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से वित्त पोषित करवाने की योजना है।

विधानसभा अध्यक्ष ने साथ में यह भी कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों से राजस्व अर्जित करने वाली केंद्रीय जल विद्युत कंपनियां भारी राजस्व जुटा रही हैं किंतु केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को उसके अनुरूप हिस्सा प्रदान नहीं किया जा रहा है।


कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ककरौटी घट्टा में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान 35 से अधिक शुरू की गई सड़क परियोजनाओं के तहत अधिकांश का कार्य संपूर्ण कर लिया गया है तथा जल्द इन सड़कों का लोकार्पण किया जाएगा।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में अन्य विषयों के पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।


विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 31 तथा 11 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखदेव शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।


उप मंडल दंडाधिकारी नागरिक पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज चंदेल, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा उच्चतर विकास महाजन, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान अरुणा देवी सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मनमाने दाम नहीं वसूल पायेंगे शराब कारोबारी, होगी कार्यवाही

नाहन, 8 अप्रैल। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सिरमौर ने बताया कि आबकारी नीति की शर्त संख्या 10.37 के अनुसान एल-2 और एल-14 में बिक्री हेतु बियर (ऑल इंडियन मेड) देशी तथा अंग्रेजी शराब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाएगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एक नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाने पर विचार कर रही है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धन्यवाद सीएम साहब : 30 साल में दूध खरीद रेट 18 रुपये बढ़ा, आपने एक साल में 6 रुपये बढ़ाया

दूध उत्पादकों ने दूध खरीद रेट को एकमुश्त छः रुपये बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार पालमपुर :  हिमाचल प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के साथ संवाद के दौरान विभिन्न दुग्ध सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*ज्वाली में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित : विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें:प्रो. चंद्र कुमार*

एएम नाथ। ज्वाली, 18 अक्तूबर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, ज्वाली में उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्वाली उपमंडल...
Translate »
error: Content is protected !!