एएम नाथ। चम्बा : चम्बा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। चुराह के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर पुलिस ने 19 वर्षीय युवक खुर्शीद अहमद उर्फ सन्नी से 612 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान खुर्शीद अहमद उर्फ सन्नी, गांव कतरौत, डाकघर थनेईकोठी, तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है और ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
