राहुल गांधी ने लगाया था ‘वोट चारी’ का आरोप : SIT ने लिया बड़ा एक्शन, पहली गिरफ्तारी

by

नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोप पर कर्नाटक पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. राहुल गांधी ने पांच नवंबर को हरियाणा में वोट चोरी किए जाने का आरोप लगाया था।

इससे पहले उन्होंने कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में वोटरों के नाम काटे जाने का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच कर रही कर्नाटक की एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी की है।

इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के घुगुरागाछी-हंस्काली क्षेत्र से 27 वर्षीय बापी अध्य को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को बेंगलुरु की स्थानीय अदालत में पेश किया गया. यह मामला तब सुर्खियों में आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलंद और एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र में कथित वोट चोरी का आरोप लगाया था. एसआईटी ने अदालत में 14 दिन की हिरासत की मांग करते हुए बताया कि बापी अध्य ने मतदाताओं के नाम काटने के लिए ‘ओटीपी बायपास’ सेवाएं प्रदान की थीं. जांच में पता चला कि कलाबुर्गी के एक डेटा सेंटर से प्रत्येक ‘ओटीपी बायपास’ के लिए 700 रुपये की राशि बापी के बैंक खाते में ओटीपीबाजार वेबसाइट के माध्यम से जमा की गई थी. यह राशि फर्जी पहचान और फोन नंबरों का उपयोग कर निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंचने और अवैध मतदाता हटाने के अनुरोध करने के लिए दी गई थी।

ओटीपी बाजार वेबसाइट के माध्यम से पेमेंट : एसआईटी ने बताया कि ओटीपीबाजार वेबसाइट के माध्यम से डेटा सेंटर ऑपरेटर के खाते से निकासी का पैसा भारतपे पेमेंट गेटवे के जरिए बापी के इंडसइंड बैंक खाते में जा रहा था. तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि बापी नदिया जिले में था, जिसके बाद एसआईटी की एक टीम ने उसे पकड़ने के लिए वहां भेजा. जांच में यह भी सामने आया कि 2022-23 में आलंद में मतदाता नाम हटाने के अनुरोध के लिए ईसीआई की ऑनलाइन सेवाओं में पंजीकरण करने वाले 17 राज्यों के 75 फोन नंबरों को ओटीपीबाजार की ओटीपी बायपास सेवाओं के माध्यम से अवैध रूप से उपयोग किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन 75 फोन नंबरों के मालिकों को इस दुरुपयोग की जानकारी नहीं थी. आलंद के 5,994 मतदाताओं को हटाने के लिए 3,000 से अधिक फर्जी नंबरों का उपयोग किया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईसीआई से ओटीपी कलबुर्गी में अवैध मतदाता हटाने वाले ऑपरेटरों को तुरंत प्राप्त हो रहे थे. बापी को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और एसआईटी को उम्मीद है कि यह पता लगाया जा सकेगा कि वह ईसीआई की ऑनलाइन सेवाओं के लिए ‘ओटीपी बायपास’ कैसे शुरू कर पाया. एसआईटी ने बापी के पास से दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुक्खू सरकार में अनदेखी : जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान मिलने में कहीं न कहीं कुछ कमी : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राठौर

शिमला :  कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुक्खू सरकार में अनदेखी हो रही है। यह शब्द  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहे । । उन्होने ने कहा कि कार्यकर्ताओं...
पंजाब

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भड़के : आप का आईटी सेल इस कदर तक गिर चुका है , मंड व राहुल गांधी के साथ उनकी फोटो को जोड़ कर सिखों का कातिल बता रहे

लुधियाना : आम आदमी पार्टी के आईटी सेल पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह रविवार को जनसभा में भड़के। बलकौर सिंह ने कहा कि आप का आईटी सेल इस कदर तक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

‘मैं सरकार के लिए काम नहीं करता….. शशि थरूर कर दिया साफ़ – भारत ने रात में पाकिस्तान पर क्यों किया हमला

न्यूयॉर्क। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए 7 डेलिगेशन अलग-अलग देशों में जा रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई में एक डेलिगेशन अमेरिका पहुंचा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फ्री बिजली योजना को बंद करने की तैयारी कर रही है सरकार : जयराम ठाकुर

प्रदेश में चल रही हैं मित्रों की सरकार और अपराधियों को मिल रहा है को संरक्षण प्रदेश में भाजपा को मिल रहा पूर्ण स्नेह, सहयोग और समर्थन, तीनों सीटें जीतेगी भाजपा एएम नाथ। शिमला...
Translate »
error: Content is protected !!