पूर्व आईजी ने सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से खुद पेट में गोली मार की ख़ुदकुशी की कोशिश : 12 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, 8.10 करोड़ की ठगी का जिक्र

by

पटियाला: पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) द्वारा खुद को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने गोली सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से पेट में मारी। गोली लगने से वह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व आईजी अमर सिंह चहल पद से रिटायर होने के बाद पटियाला में रह रहे थे।

पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें तुरंत अमर सिंह चहल के घर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से 12 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में उन्होंने 8.10 करोड़ रुपए के आॅनलाइन फ्रॉड का जिक्र किया है। उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे। चहल ने आगे लिखा कि परिवार को सुरक्षा दी जाए। उन्होंने पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव से एसआईटी या सीबीआई से मामले की जांच करवाने की मांग की है।

सुसाइड नोट में चहल ने यह लिख

सुसाइड नोट में चहल ने लिखा कि वे हाल ही में आईपीएस ग्रुप नाम के एक वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। वहां लोगों ने निवेश पर बहुत ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच दिया। इस भरोसे में उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी रकम लगा दी, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह पूरा मामला ठगी का था।

7.5 करोड़ रुपए रिश्तेदारों और करीबियों से लिए थे उधार

चहल ने आगे लिखा कि इस रकम का बड़ा हिस्सा, करीब 7.5 करोड़ रुपए, उन्होंने अपने रिश्तेदारों और करीबी परिचितों से उधार लिया था। जिन लोगों ने उनकी मदद की थी, उनका कर्ज चुका न पाने की मजबूरी ने उन्हें गहरे मानसिक तनाव और पीड़ा में डाल दिया।

बहबल कलां गोलीकांड में आरोपी है चहल

अमर सिंह चहल 2015 में फरीदकोट में हुए बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में आरोपी हैं। इसमें दो लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में 24 फरवरी 2023 को पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इस एसआईटी की अगुआई उस समय एडीजीपी एलके यादव कर रहे थे।

चार्जशीट में बड़े राजनीतिक नेताओं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल

चार्जशीट में कई बड़े राजनीतिक नेताओं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे। इनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे और पूर्व गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, आईजी परमराज सिंह उमरानंगल, पूर्व डीआईजी अमर सिंह चहल, पूर्व एसएसपी सुखमिंदर सिंह मान और एसएसपी चरनजीत सिंह शर्मा को नामजद किया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किसने फोड़ा हार का ठीकरा राहुल गांधी पर…..इसलिए गंवाया महाराष्ट्र

मुबई : महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन) की हार के बाद गठबंधन के भीतर खटपट साफ दिखाई दे रही है। चुनाव परिणामों के बाद सहयोगी दल कांग्रेस और राहुल...
article-image
दिल्ली , पंजाब

दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के मामले दिल्ली पुलिस ने 1 ग्रिफ्तार

नई दिल्ली : पंजाब और हरियाणा में तलाशी के बाद, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सितंबर में आईएसबीटी फ्लाईओवर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के मामले में लगभग 35 साल की...
article-image
पंजाब

लोगों को हिमाचल प्रदेश व रुपनगर की तरफ न जाने की अपील की, होशियारपुर में स्थिति नियंत्रित, अफवाहों पर विश्वास न करें लोग: कोमल मित्तल

जिले के अंतर्गत आते चोअ व दरियाओं के नजदीक जाने पर लगाई पाबंदी – जिला प्रशासन जिला वासियों के जान-माल की सुरक्षा को पूरी तरह से मुस्तैद होशियारपुर, 10 जुलाई: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल...
article-image
पंजाब

बेहतर पुलिस सेवाएं प्रदान करना हमारी ज़िम्मेदारी : इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पुलिस थाना माहिलपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों से वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा की ओर से विशेष बातचीत की गई जिसमें क्षेत्र में पुलिस प्रशासन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर बातचीत...
Translate »
error: Content is protected !!