श्री नैना देवी जी मंदिर में नववर्ष मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित : सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विस्तृत किया विचार-विमर्श

by
एएम नाथ। बिलासपुर, 24 दिसम्बर: श्री नैना देवी जी मंदिर में नववर्ष मेले के सफल आयोजन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज वर्चुअल माध्यम से उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के सुचारू संचालन के लिए एसडीएम श्री नैना देवी जी को मेला अधिकारी तथा तहसीलदार श्री नैना देवी जी को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस व्यवस्था के लिए एसडीपीओ श्री नैना देवी जी को पुलिस मेला अधिकारी एवं थाना प्रभारी कोट को सहायक पुलिस मेला अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें से 5 सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विस्तृत यातायात योजना तैयार की गई है। केवल चिन्हित स्थलों पर ही वाहन पार्किंग की अनुमति होगी ताकि यातायात बाधित न हो। भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ने नगर परिषद एवं संबंधित विभागों को पूरे मेला क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को भी कहा। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 3 स्थायी एवं 2 अस्थायी स्वास्थ्य जांच शिविर स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध करवाने के लिए कतार प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि दर्शन में कम समय लगे और किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को माता श्री नैना देवी जी के दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने स्थानीय जनता एवं व्यापारियों से भी मेले के सफल आयोजन में सहयोग की अपील की।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जन-जन की सहभागिता आवश्यक – एसपी गौरव सिंह

एसपी ने सुल्तानपुर विद्यालय में छात्रों से किया सीधा संवाद और वितरित की स्पोर्ट्स किट एएम नाथ।  सोलन : एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मां और दो बेटे कर रहे थे चिट्टा तस्करी : पुलिस ने पौने 5 लाख नकदी, 101 ग्राम सोना , 478 चांदी व नशे की बड़ी खेप सहित पुलिस ने किए तीनों ग्रिफ्तार

एएम नाथ l इंदौरा :  प्रदेश में नशा तस्करी में महिलाएं ही नहीं पूरे परिवार के सदस्य भी शामिल पाए जा रहे हैं। पुलिस जिला नूरपुर ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

42,000 सरकारी नौकरियों का किया ऐलान

नई दिल्ली : स्टाफ सिलैक्शन कमिशन जल्द ही 15,247 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगा। यह पत्र अगले एक दो महीनों में विभिन्न विभागों द्वारा जारी कर दिए जाएंगे।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पठियार स्कूल के वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को मिलेगा सम्मान: आरएस बाली

नगरोटा , 30 नवंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक स्तर पर सुधार करने की दिशा में आगे...
Translate »
error: Content is protected !!