मंडी, 24 दिसंबर। जिला प्रशासन मंडी की ओर से जिले में सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर”-2025 का आयोजन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2025 तक किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार की अध्यक्षता में आज यहां एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
डॉ. मदन कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों तक प्रशासन की पहुँच को सुदृढ़ करना, सार्वजनिक शिकायतों का समयबद्ध निवारण सुनिश्चित करना तथा सेवा वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाना है। अभियान के अंतर्गत जिले के तहसील मुख्यालयों, पंचायत समितियों एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों में विशेष शिविरों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नागरिकों की सार्वजनिक शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। कार्यशाला में पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, ई-गवर्नेंस, नशामुक्त जिला तथा ई-ऑफिस सुविधा इत्यादि के तहत निर्धारित लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों से लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम, टेली मेडिसिन, जन शिकायत नंबर, ऑनलाइन पर्ची आभा कार्ड, ई-ऑफिस के संचालन इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
कार्यशाला में उपमंडलाधिकारी सदर रुपिंदर कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
