प्रतिभाएं क्षेत्र और संसाधनों की मोहताज नहीं होती : जयराम ठाकुर

by

देहरा के दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष

एएम नाथ। देहरा/कांगड़ा :  हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर ने देहरा स्थित दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल सुनेहत के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को उल्लास और ऊर्जा से भर दिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास, अनुशासन तथा बौद्धिक क्षमता सभी के सामने रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि बच्चों में ही देश और प्रदेश का भविष्य निहित है। आज जो प्रतिभाएं मंच पर दिखाई दे रही हैं, वही आने वाले समय में समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी शहर या सुविधा की मोहताज नहीं होती, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपार प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिलना चाहिए। आज का बच्चों का कार्यक्रम मंत्रमुग्ध करने वाला था। अपने प्रेरक संबोधन के दौरान उन्होंने बच्चों को जीवन से जुड़ी कई प्रेरणादायी कहानियां सुनाईं और मेहनत, अनुशासन, संस्कार और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करें, क्योंकि कठिनाइयों से संघर्ष करके ही सफलता प्राप्त होती है।
नेता प्रतिपक्ष ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जयराम ठाकुर ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यालय के निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर देहरा के पूर्व जसवां परगपुर के विधायक बिक्रम सिंह, देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह, प्रबंध निदेशक प्रवीण राजपूत प्राचार्य गुंजन परमार, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी संजीव शर्मा व विश्व चक्षु, मंडल अध्यक्ष अविनाश धीमान समेत विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

————————-
“अटल स्मृति वर्ष” एवं देहरा विधानसभा संयुक्त मोर्चा बैठक में शामिल हुए जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने देहरा में अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल देश के श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदानों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार, राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण, लोकतांत्रिक मूल्यों में उनकी आस्था और सुशासन की सोच आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक हैं। हिमाचल के लिए तो उनका व्यक्तित्व और उनका कार्यकाल दोनों किसी वरदान से काम नहीं है। अटल जी ने हिमाचल प्रदेश को न सिर्फ अपना दूसरा घर कहा बल्कि उसे माना भी। उनकी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने हिमाचल प्रदेश की तकदीर बदल दी। अटल टनल ने हिमाचल प्रदेश की पहचान बदल दी।
श्रद्धांजलि सभा के बाद नेता प्रतिपक्ष ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम की परिचय बैठक में भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत देहरा विधानसभा की संयुक्त मोर्चा परिचय बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा जनसेवा से जुड़े विषयों पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन ही जनआकांक्षाओं को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का माध्यम बनता है।जयराम ठाकुर ने पार्टी में नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा, समर्पण और कर्मठता के साथ पार्टी और संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर जसवां प्रागपुर से विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर, देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अंडर 14 खेल प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के 262 छात्रों ने लिया भाग : शिक्षा मंत्री ने देओरी-खनेटी स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत

शिमला, 17 जुलाई – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई क्षेत्र के प्रवास के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देओरी-खनेटी में आयोजित अंडर 14 खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की। शिक्षा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी हादसा : श्रद्धालुओं का ट्राला खाई में गिरने से 18 से 20 श्रद्धालु जख्मी

चिंतपूर्णी, 24 जुलाई हिमाचल के ऊना में चिंतपूर्णी के नजदीक शीतला मंदिर के पास रविवार को पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी ट्राले खाई में गिरने से 18 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें उपचार के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दोबारा चुनाव लड़ सकते , लेकिन सभी की टिकट पर सवाल : चुनाव घोषित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट भी नहीं दे पाएगा राहत : अब जनता करेगी बागियों के भविष्य का फैसला

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के एक फैसले ने बदल दिया सारा गणित एएम नाथ। शिमला :    कांग्रेस के छह बागी विधायकों की किस्मत का फैसला अब जनता ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्लेन के दोनों इंजन फेल : 150 यात्रियों में मचा हड़कंप; जयपुर से चंडीगढ़ जा रही थी फ्लाइट

चंडीगढ़  : जयपुर से चंडीगढ़ जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है, क्योंकि हवा में ही विमान के दोनों इंजन फेल हो गए थे, जिससे विमान में सवार 150 यात्रियों और क्रू...
Translate »
error: Content is protected !!