नालागढ़ में राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी खेल प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

by

नालागढ़, 2 जनवरी (तारा) : उप मंडलाधिकारी नालागढ़ नरेंद्र आहलूवालिया की अध्यक्षता में आज नालागढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के विषय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

उपमंडलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यह कबड्डी खेल प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी, 2026 तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देशभर की उभरती खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। नालागढ़ क्षेत्र के लिए भी यह एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
उपमंडलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल की तैयारियों एवं आमंत्रित अतिथियों के ठहराव की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था, चिकित्सा, अग्निशमन व्यवस्था तथा दर्शकों के लिए बैठने, प्रवेश एवं निकास जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पाठशाला के प्रधानाचार्यों को विद्यालय परिसर में खेल मैदान अन्य आवश्यक स्थलों की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने, लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यो तथा मार्गों के रख-रखाव, विद्युत बोर्ड को विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने तथा जल शक्ति विभाग को आयोजन स्थल एवं ठहराव स्थलों पर स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ के अधिकारियों को खिलाड़ियों एवं दर्शकों की सुविधा के दृष्टिगत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पैरा मैडिकल कर्मी एवं एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा नगर परिषद नालागढ़ को स्वच्छता, साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर सौंपे गए कार्यों को पूर्ण कर नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थेे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंद्रयान-3 का पहला मैसेज आया है। ‘भारत, मैं अपनी मंजिल पर पहुंच गया : पीएम मोदी बोले- ये विकसित भारत का क्षण

नई दिल्ली : इसरो के मिशन चंद्रयान की सफलतापूर्व लैंडिंग पर पीएम मोदी ने कहा कि यह विकसित भारत का क्षण, गौर हो कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर इंडिया ने रख दिए हैं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ओपीएस से बदल गई मदन लाल और रत्न चंद की जिंदगी : अब एनपीएस से 10 गुणा ज्यादा मिलने लगी पेंशन, बुढ़ापे की चिंता हुई दूर

हमीरपुर 14 जनवरी। अपनी जवानी के अहम वर्षों को सरकारी सेवा के लिए समर्पित करने वाला कर्मचारी जब सेवानिवृत्ति की ओर अग्रसर होता है तो उसे अपने बुढ़ापे की चिंता सताने लगती है। एक...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

राजेश धर्माणी और यादविन्द्र गोमा बने कैबिनेट मंत्री : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ

शिमला  : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां राज भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में प्रदेश मंत्रिमंडल के दो नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!