BJP का कब चुना जाएगा अध्यक्ष.. तारीख हो गई फाइनल

by

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जबकि 20 जनवरी को आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस चुनाव को संगठन पर्व 2024 का नाम दिया गया है. पार्टी ने अभी नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है और माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया के बाद उन्हें ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा।

आधिकारिक घोषणा और निर्वाचन मंडल
पार्टी ने बताया कि संगठन पर्व 2024 अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है. आज पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा जारी की गई है. इसके साथ ही निर्वाचक मंडल की सूची भी प्रकाशित कर दी गई है. यह सूची पार्टी मुख्यालय में जारी की गई।

नामांकन प्रक्रिया
नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इस दौरान उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को शाम 4 से 5 बजे तक की जाएगी. इसके बाद, इच्छुक उम्मीदवार शाम 5 से 6 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

मतदाता और इलेक्टोरल रोल
शाम साढ़े 6 बजे राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी द्वारा बयान जारी किया जाएगा. यदि आवश्यक हुआ, तो 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. इस चुनाव के लिए 30 राज्यों से 5708 मतदाताओं का इलेक्टोरल रोल तैयार किया गया है, जो पार्टी के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों को शामिल करता है।

नए अध्यक्ष के सामने होंगी चुनौतियां
नए अध्यक्ष और उनकी टीम के सामने बड़ी जिम्मेदारियां होंगी। जल्द ही पार्टी को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनावों का सामना करना है. इनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल हैं. इनमें से सिर्फ असम में ही बीजेपी की सरकार है।

इसके बाद अगले साल उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में चुनाव होंगे. इनमें से चार राज्यों में बीजेपी सत्ता में है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है, जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव-2025 : मतगणना की तैयारियां पूरी

17 को होशियारपुर में दस ब्लॉकों पर सुबह 8 बजे शुरु होगी मतगणना,  पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतगणना के पुख्ता इंतज़ामः जिला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध होशियारपुर, 15...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम जयंती के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय साहित्य समारोह आयोजित : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से साहित्यकारों ने लिया हिस्सा

पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम का राष्ट्रभक्ति साहित्य और स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान : मुकेश रेपसवाल एएम नाथ। चम्बा :  पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम जयंती के उपलक्ष्य पर आज हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 6 के मोहल्ला कृष्णा नगर में 3 लाख 6 हजार रुपए की लागत से गली निर्माण के कार्य की शुरुआत करवाई

लोगों की हर बुनियादी जरूरतों को पूरा करेगी पंजाब सरकार: ब्रम शंकर ज़िम्पा होशियारपुर :कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर ज़िम्पा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार...
article-image
पंजाब

पुलिस लाईन अस्पताल में दूसरे दिन 157 फ्रंट लाईन वर्करों का हुआ कोविड टीकाकरण, महिला कांस्टेबल पूरी तरह तंदरुस्त: एस.एस.पी.

टीकाकरण के दौरान घबराने या डरने की ज़रूरत नहीं: नवजोत सिंह माहल महिला कांस्टेबल को टीकाकरण के समय हुई घबराहट: डॉ. स्वाती होशियारपुर, 5 फरवरी: स्थानीय पुलिस लाईन में चल रहे कोविड टीकाकरण के...
Translate »
error: Content is protected !!