ओवरटेक के चक्कर में 15 वर्षीय युवक की मौत : नाहन में बस को ओवरटेक कर रहा था बाइक सवार

by

एएम नाथ। नाहन : नाहन के समीप कांशीवाला क्षेत्र में सब्जी मंडी के सामने रविवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक नाबालिग बाइक सवार की जान चली गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे उस समय हुआ, जब किशोर एचआरटीसी की बस को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक आए एक पशु से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल किशोर को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों द्वारा हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन उपचार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान अमन खान (15) पुत्र अमजद अली, निवासी पिपलवाला (विक्रम बाग), तहसील नाहन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अमन अपनी बाइक पर दोसड़का की ओर से नाहन की तरफ आ रहा था। हादसे के समय उसने हेलमेट पहन रखा था, बावजूद इसके टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी जान नहीं बच सकी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कच्चा टैंक के प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात प्रभारी विजय भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

माता श्री चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेला 22 से 30 मार्च तक : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर-उपायुक्त

ऊना, 16 मार्च – माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला 22 से 30 मार्च तक आयोजित होगा। यह जानकारी चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मेला आयोजन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिंदी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उपायुक्त ऊना ने किया सम्मानित

ऊना, 26 सितम्बर – जिला ऊना के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपायुक्त ऊना ने सम्मानित किया। भाषा कला एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रैडक्रॉस को बल देने के लिए डीसी अमरजीत सिंह की विशेष पहल : 25 हजार रुपये का अंशदान करके हमीरपुर जिले के पहले संरक्षक बनें

बिझड़ी-दियोटसिद्ध क्षेत्र के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से सौंपी एंबुलेंस हमीरपुर 16 फरवरी। जिला हमीरपुर में रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एचपीएसईबी के नवनियुक्त अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की भेंट

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री का उन्हें यह महत्त्वपूर्ण...
Translate »
error: Content is protected !!