चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP और कांग्रेस की राहें होंगी अलग, BJP को होगा बंपर फायदा

by

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग उम्मीदवार उतारेंगी। आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पर देश को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का ना कहीं कोई गठबंधन है, न कोई गठबंधन हो सकता है। कांग्रेस ने बीजेपी के साथ मिलकर इस देश को लूटा है। देश को लूटने वाली इन दोनों पार्टियों के खिलाफ AAP ही आम आदमी के संघर्ष की असली आवाज है।”

आम आदमी पार्टी के पार्षद राम चंद्र यादव ने डिप्टी मेयर पद के लिये आजeद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया है। वहीं, पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने चुटकी ली है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस का हाल देख लो सब आपस में लड़ रहे हैं, क्योंकि सबको मुख्यमंत्री बनना है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ रहे हैं। इनके अंदर सेवा का भाव नहीं है, बल्कि मेवा खाना चाहते हैं, इसलिए लड़ रहे हैं।

बीजेपी को होगा फायदा

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलग-अलग उम्मीदवार उतारने से सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा। अब चंडीगढ़ में बीजेपी का मेयर बनना लगभग तय हो चुका है। 35 में से 18 पार्षद बीजेपी के हैं। आम आदमी पार्टी के 11 और कांग्रेस के छह पार्षद हैं। ऐसे में मेयर के साथ-साथ सीनियर डिप्टी मेयर और मेयर के पद पर भी बीजेपी की जीत तय हो चुकी है।

आगामी चुनाव की तैयारी

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन तोड़ा है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन खत्म हो चुका है। अधिकतर राज्यों में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और पंजाब में भी दोनों का अलग-अलग चुनाव लड़ना तय है। ऐसे में अगर इस चुनाव में कांग्रेस और आप साथ में रहते तो आगामी चुनाव में उनके अलग लड़ने का रास्ता नहीं रहता। इसी वजह से दोनों दल अलग चुनाव लड़ रहे हैं और यह समझते हुए कि उनकी हार तय है, दोनों दल अपने उम्मीदवार भी उतार रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शादी की खुशियां मातम में बदली – मौत का डांसः डेढ़ मिनट डांस करने के बाद स्टेज पर गिरी, फिर नहीं उठी

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में शादी कार्यक्रम में एक युवती डांस करते करते स्टेज पर ही गिर गई फिर नहीं उठ सकी। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू को प्रदान की दो बलैरो कैंपर

कुल्लू  : उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को आजआईसीआईसीआई फाउंडेशन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू को दो ब्लैरो कैंपर गाड़ियां भेँट की हैं। इससे कुल्लू जिले के लोगों को आपदा के समय अधिक सुरक्षा...
article-image
पंजाब

किराना व्यापारी की बेरहमी से हत्या, शव को कार में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

बलाचौर।  पुलिस ने बलाचौर के सुजोवाल रोड पर स्थित खालसा फार्म के पास एक व्यक्ति की आधी जली हुई बॉडी बरामद की, जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी, साथ ही उसकी कार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रायपुर सहोड़ां व वनगढ़ में लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से सड़कों का होगा सुधारीकरण: सत्ती

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ां व वनगढ़ के फत्तेवाल क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से सम्पर्क सड़कों के सुधारीकरण के कार्यों...
Translate »
error: Content is protected !!