माहिलपुर – श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में पोस्टग्रेजुएट कमर्च विभाग द्वारा प्रतिभाओं की खोज के लिए इंटर कालेज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बिजनेस संबंधित प्रश्न-उतर, ऐडमेड शो, लंगोली व कार्टून के मुकाबले कराये गए। इस अवसर पर विभाग प्रभारी प्रो बिमला जसवाल ने विद्यार्थियों का इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर स्वागत किया और उदघाटन कालेज प्रिं डॉ जसपाल सिंह ने करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभाओं के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इस प्रतियोगिता में खालसा कालेज माहिलपुर ने प्रथम, बीएएम खालसा कालेज गढ़शंकर ने दूसरा व डीएवी कॉलेज गढ़शंकर ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सन्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में डॉ राजकुमारी, प्रो अमरजीत लाल, डॉ राकेश कुमार, प्रो अमरजीत, प्रो संदीप कौर व प्रो हरप्रीत कौर सहित कालेज के विद्यार्थी भी शामिल थे।
फ़ोटो : विजेता विद्यार्थियों को सन्मानित करते हुए प्रिं डॉ जसपाल सिंह व कमर्स विभाग के सदस्य।
खालसा कालेज में कमर्स विभाग द्वारा इंटर कालेज प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सम्पन
Apr 16, 2022