गढ़शंकर : गांव बोड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में सोसायटी फार हेल्थ एंड यूथ अवेयरनेस द्वारा होनहार स्कूली विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को सम्मानित किया गया। जिसमें 6वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11 कक्षा के पहले, दूसरे व तीसरा स्थान अर्जित करने वाले 18 विद्यार्थी शामिल थे। इसके अलावा प्रिंसिपल किरपाल सिंह, लेक्चरर मनजीत समेत 20 अध्यापकों एवं मिड डे मील स्टाफ को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष रोहित शर्मा, उपाध्यक्ष शिंगारा सिंह कल्याण, कानूनी सलाहकार नरेन्द्र पम्मा, कोषाध्यक्ष मिलन शर्मा, अदिति ठाकुर, आरती ठाकुर, हेमराज तथा श्री महाराज शर्मा विशेष रुप से मौजूद थे।
सोसायटी फार हेल्थ एंड यूथ अवेयरनेस ने सरकारी स्कूल बोड़ा के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को किया सम्मानित
Apr 30, 2022